Congress MLA Abhay Mishra protested: रीवा जिले में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर सेमरिया से विधायक अभय मिश्रा (Abhay Mishra, MLA from Semaria) ने अनोखी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि वे नशीली कफ सिरप कोरेक्स की शीशी लेकर विधानसभा जाने वाले हैं। यह घोषणा उन्होंने गुरुवार को एडिशनल एसपी अनिल सोनकर की मौजूदगी में प्रदर्शन के दौरान कही। मिश्रा ने कहा कि वो अपने दोनों हाथों में दो कोरेक्स की शीशी लेकर विधानसभा जायेंगे और फिर सबको बताएंगे कि मैं कोरेक्स सिटी से आया हूं।
इसे भी पढ़ें : रीवा में शुरू हुई हवाई सेवा: बोर्डिंग पास वितरित कर उपमुख्यमंत्री ने एयर टैक्सी को दिखाई हरी झंडी
बतादें कि सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा (Congress MLA Abhay Mishra) गुरुवार को जिले में बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई। विधायक मिश्रा ने कहा कि मुझे पुलिस से कोई उम्मीद नहीं है। नशे के बढ़ते चलन ने रीवा की युवा पीढ़ी को गर्त में ले जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब पुलिस के सहयोग से हो रहा है। जिसके लिए ऊपर के बड़े अधिकारियों तक चंदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे पर एक फिल्म बनी थी उड़ता पंजाब। अब रीवा के पर भी एक फिल्म बननी चाहिए। जिसका नाम होना चाहिए बहता रीवा, क्योंकि इन दिनों रीवा नशे में बह रहा है।
सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा (Congress MLA Abhay Mishra) के आरोपों को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि कोरेक्स के मामलों में पुलिस लगातार कार्यवाही हो रही है। जिसका पूरा डाटा भी हमारे पास उपलब्ध है। पुलिस अपना काम तत्परता से कर रहे हैं। आरोप लगाने के लिए कोई भी कुछ भी आरोप लगा सकता है।
Visit our youtube channel: shabd sanchi