Site icon SHABD SANCHI

Mallikarjun Kharge letter to PM : ‘राहुल का दादी जैसा होगा हश्र’ BJP पर भड़के खरगे, लिखा PM को पत्र

Mallikarjun Kharge letter to PM : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। वह अपना 74वां जन्मदिन मना रहें हैं। इस दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में खरगे ने भाजपा नेताओं पर अपनी भड़ास निकाली है। पत्र में उन्होंने भाजपा नेता द्वारा राहुल गाँधी की जुबान काटने और दादी जैसा उनका हश्र करने की धमकी देने जैसे बयानों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने ऐसे हिंसक बयान देने वाले एनडीए नेताओं पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

जुबान काटने वाले बयान पर भड़के खरगे (Mallikarjun Kharge letter to PM )

दरअसल राहुल गाँधी ने अमेरिका यात्रा के दौरान आरक्षण पर बयान दिया था। अपने बयान में राहुल गाँधी ने कहा था कि भारत में आरक्षण को खत्म करने पर पार्टी ने अभी तक कुछ सोचा नहीं है। उनके इस बयान पर एनडीए नेताओं ने राहुल गाँधी पर हिंसक टिप्पणी की। एनडीए दल शिवसेना विधायक ने राहुल गाँधी की जुबान काटने की सर्वाजनिक सुपारी दे दी तो अन्य एनडीए नेता ने उनका हाल उनकी दादी (इंदिरा गाँधी) जैसा करने की धमकी दे डाली। जिसपर कांग्रेस आगबबूला हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन बयानों पर आपत्ति जताते हुए पिएम मोदी से शिकायत की है।

खरगे ने लिखा पीएम मोदी को पत्र (Mallikarjun Kharge letter to PM)

मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को पत्र (Mallikarjun Kharge letter to PM) लिखा है। इस पत्र में उन्होंने राहुल गाँधी के लिए हिंसक बयान देने पर एनडीए नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र में मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, “भाजपा के एक नेता जो केंद्रीय मंत्री भी हैं वो राहुल को नंबर एक आतंकी बोल रहे हैं। वहीं, महाराष्ट्र सरकार में एनडीए के एक नेता राहुल की जुबान काटने पर 11 लाख का इनाम देने की बात कह रहे हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अनुशासन और शिष्टाचार के जरिए ऐसे नेताओं पर लगाम लगाएं, ऐसे बयानों के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भारत की राजनीति को पतन की ओर जाने से रोका जा सके।”

Also Read : Delhi New CM : जानिए कौन बनेगा दिल्ली का नया सीएम, साथ में शपथ लेंगे दो नए मंत्री

असहमतियां हो पर ऐसा व्यवहार नहीं – खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्र (Mallikarjun Kharge letter to PM) में आगे लिखा कि भारत देश संस्कृति, अहिंसा, सद्भाव और प्रेम के लिए दुनियां में जाना जाता है। महात्मा गाँधी जी में अंग्रेजों के राज में भी अहिंसा की नीति अपनाई और इन मानकों को राजनीति का हिस्सा बनाया, जो आज भी मानी जाती है। आज सत्ता पक्ष और विपक्ष में असहमतियां हो सकती है लेकिन ऐसा हिंसक व्यवहार नहीं होना चाहिए। इससे देश में घृणा फैलती है। खरगे ने पत्र में आगे लिखा, “ऐसी घृणा फैलाने वाली शक्तियों के चलते ही देश ने महात्मा गांधी, इंदिरा और राजीव गांधी जैसे नेताओं को खोया। लेकिन मैं भरोसा करता हूं कि आप अपने नेताओं को मर्यादा में रहने का निर्देश देंगे।”

https://x.com/ANI/status/1835969562438934718?t=w6p7Te8_A_cxYRwdkqBe5A&s=19

एनडीए नेताओं ने की राहुल पर हिंसक टिप्पणी

गौरतलब है कि 15 सितंबर को केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गाँधी पर विवादित टिप्पणी की थी। दिल्ली में बिट्टू ने कहा था, “राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी हैं। वे भारतीय नहीं हैं। राहुल को पकड़ने वाले को इनाम दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं।” इसके बाद मुंबई में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी राहुल गाँधी पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा, “संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की आरक्षण खत्म करने वाली टिप्पणी संविधान विरोधी मानसिकता को दर्शाती है।” वहीं इससे पहले शिवसेना विधायक संजय ने राहुल गाँधी की जुबान काटने वाले को 11 लाख रुपये देने की घोषणा तक कर दी है।

Also Read : Delhi CM Atishi : दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर अतिशी बोली – ‘दोबारा आएंगे अरविन्द केजरीवाल’

Exit mobile version