Site icon SHABD SANCHI

अमेरिका जा रहे भारत के डेलीगेशन का नेतृत्व करेंगे कांग्रेस नेता shashi tharoor, जानें टीम में कौन-कौन शामिल?

shashi tharoor : हाल ही में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया गया। इस ऑपरेशन के बाद विश्व पटल पर भारत का पक्ष रखने के लिए डेलिगेशन तैयार किया गया है। ये प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों समेत प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे। इसमें एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस सांसद शशि थरूर (shashi tharoor) का भी है। वे अमेरिका जा रहे हैं। थरूर के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के नाम भी सामने आ गए हैं। थरूर इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

अमेरिका जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के नाम ये हैं।

जापान जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के नाम भी सामने आ गए हैं।

प्रतिनिधिमंडल दुनिया के सामने भारत का पक्ष रखेगा : Shashi Tharoor

आपको बता दें कि एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है, जो कश्मीर, आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखेगा। प्रतिनिधिमंडल के लोग एक-एक नेता के नेतृत्व में अलग-अलग देशों में जाएंगे। ये लोग अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका और जापान समेत कुछ अन्य देशों में जाकर भारत का पक्ष रखेंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समन्वय का काम कर रहे हैं।

सरकार की ओर से जारी सूची पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने सरकार की ओर से जारी नेताओं की सूची पर घोर आपत्ति जताई है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि कांग्रेस ने 4 नेताओं आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के नाम दिए थे, और शशि थरूर का नाम सूची में शामिल नहीं था। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर यह 4 नाम शामिल करने की अपील की थी जिसमें शशि थरूर (shashi tharoor) का नाम शामिल नहीं था।

Exit mobile version