Gwalior: ग्वालियर में एक कांग्रेस नेत्री ने पार्टी के महासचिव सुनील शर्मा पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि नगर निकाय चुनाव में टिकट के बदले महासचिव ने उससे संबंध बनाने का दबाव बनाने के साथ 10 लाख रुपए की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि नेता ने सभी आरोपों का खंडन किया है।
MP/Gwalior News in hindi: ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी के अंदर ही घमासान मच गया है। दरअसल एक महिला नेत्री द्वारा पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महिला का कहना है कि शर्मा ने नगर निकाय चुनाव में टिकट दिलाने के बदले उसके सामने 10 लाख रुपए और संबंध बनाने की मांग रखी। महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही उसने जल्द कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी। इधर शर्मा ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनकी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस में शिकायत
महिला नेत्री ने जनसुनवाई के दौरान पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई। उसने लिखित में आरोप लगते हुए कहा कि सुनील शर्मा ने उसे चुनावी टिकट के बदले रिश्वत और संबंध बनाने के लिए कहा। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि शर्मा और उनके गुंडे उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उसके खिलाफ अनर्गल पोस्ट डाली जा रही हैं। महिला ने बताया कि शर्मा उस पर लगातार दबाव बना रहे हैं।
रात बिताने के लिए दबाव
महिला नेत्री ने कहा कि कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा और उनके गुंडे मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। मेरे साथ एक रात बिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। महिला ने कहा कि यदि मेरी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई तो मैं आत्मदाह कर लूंगी।
सुनील शर्मा ने दी सफाई
पूरे मामले पर सुनील शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मीडिया के द्वारा यह मामला मेरे सामने लाया गया है। टिकट को लेकर जो भी बात होती है तो यह पार्टी का निर्णय होता है। मेरा इसमें कोई योगदान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जो भी अनर्गल बयान दिए जा रहे हैं वह सिर्फ मेरी छवि को खराब करने के लिए किए जा रहे हैं। सभी जानते हैं इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस द्वारा पूरे मामले को गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है जिस पर जल्द ही जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने लिखित शिकायत दी है। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई करेंगे।