बिहार में चल रहे सियासी उठापटक के बीच महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस के बड़े नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया है. उनके साथ जल्द ही कांग्रेस के विधायक भी पाला बदल सकते हैं जो चव्हाण के संपर्क में हैं.
Ashok Chavan’s resignation: बिहार में चल रहे सियासी उठापटक के बीच अब महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मुख़्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को भेजे अपने पत्र में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देने का ऐलान किया है. उन्होंने कांग्रेस ही नहीं बल्कि विधानसभा के सदस्य के रूप में भी इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके तुरंत बाद ही चव्हाण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपना बायो बदल लिया। पहले उनके बायो में सीडब्ल्यूसी सदस्य और कांग्रेस पार्टी का नाम था जिसे उन्होंने अब हटा लिया है.
मैंने अभी तक किसी भी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं लिया है: अशोक चव्हाण
Ashok Chavan’s resignation: अशोक चव्हाण ने अपने इस्तीफे को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मैंने अभी तक किसी भी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं लिया है. इस्तीफ़ा क्यों दिया, इस पर उन्होंने कहा कि मैं अभी इस पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं. मैं कल तक कांग्रेस पार्टी की बैठक में शामिल हुआ था. मैंने किसी भी कांग्रेस विधायक से बात नहीं की है.
उद्धव ठाकरे का बयान भी आया सामने
अशोक चव्हाण के फैसले पर शिवसेना यूबीटी उद्धव ठाकरे ने हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि मैं अशोक चव्हाण को लेकर हैरान हूं, वह कल तक सीट बंटवारे में हिस्सा ले रहे थे और अचानक उन्होंने क्या बदल लिया। मुझे लगता है कि वह राज्यसभा के लिए गए हैं. हर कोई अपने बारे में सोच रहा है.
अशोक चव्हाण ने 12 फरवरी को 11:30 बजे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को विधायक पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. स्पीकर कार्यलय ने इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है. स्पीकर ने मीडिया को इसकी जानकारी दी.
10 से 12 कांग्रेस विधायक भी पार्टी बदल सकते हैं
कहा जा रहा है कि अशोक चव्हाण भाजपा से राज्यसभा जा सकते हैं. उनके साथ 10 से 12 कांग्रेस विधायक भी पार्टी बदल सकते हैं. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब महाराष्ट्र कांग्रेस के दो बड़े नेता बाबा सिद्दिकी और मिलिंद देवड़ा कुछ समय पहले कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे चुके हैं.