Site icon SHABD SANCHI

MP: इंदौर में कांग्रेस पार्षद पर लव जिहाद और देह व्यापार का आरोप, आरोपी फरार

indore news -

indore news -

Indore Congress Councilor Love Jihad News: यह मामला तब सामने आया जब दो पीड़ित युवतियां हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलीं। कार्यकर्ताओं ने दोनों आरोपियों को पकड़ा और उनका एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कादरी का नाम लिया। बाणगंगा टीआई सियाराम गुर्जर ने बताया कि एक युवती की शिकायत पर साहिल शेख के खिलाफ लव जिहाद और दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया।

Indore Love Jihad News: इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ लव जिहाद और हिंदू युवतियों को देह व्यापार में धकेलने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, साहिल शेख और अल्ताफ अली को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि पार्षद कादरी ने उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी करवाने, धर्म परिवर्तन और देह व्यापार के लिए उकसाया था। इसके लिए कादरी ने उन्हें पैसे भी दिए थे। पुलिस अब कादरी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

मामले का खुलासा

यह मामला तब सामने आया जब दो पीड़ित युवतियां हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलीं। कार्यकर्ताओं ने दोनों आरोपियों को पकड़ा और उनका एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कादरी का नाम लिया। बाणगंगा टीआई सियाराम गुर्जर ने बताया कि एक युवती की शिकायत पर साहिल शेख के खिलाफ लव जिहाद और दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया। दूसरी युवती की शिकायत पर अल्ताफ अली के खिलाफ भी दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। रविवार को कादरी को आरोपी बनाया गया, लेकिन पुलिस की दबिश के दौरान वह फरार हो गया।

आरोपियों को मिले पैसे

अल्ताफ, जो पेंटर है, और साहिल, जो कार शोरूम में काम करता है, ने बताया कि कादरी ने उन्हें क्रमशः एक लाख और दो लाख रुपये दिए थे। शर्त थी कि वे हिंदू लड़कियों से शादी करें और उन्हें देह व्यापार में धकेलें। आधी रकम पहले दी गई थी, बाकी काम पूरा होने पर मिलनी थी।

सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान

टीआई गुर्जर के अनुसार, साहिल ने सोशल मीडिया पर खुद को हिंदू बताकर पहली युवती से दोस्ती की। शादी का झांसा देकर उसने दुष्कर्म किया और बाद में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। दूसरी युवती ने बताया कि अल्ताफ ने मोबाइल गिफ्ट कर दोस्ती की, फिर दुष्कर्म किया। सगाई तय होने पर उसने धमकी दी और धर्म बदलने के लिए पैसे की पेशकश की।

कादरी की भूमिका

साहिल ने बताया कि कादरी से उसकी मुलाकात एक रिश्तेदार के जरिए हुई थी। कादरी ने युवतियों के फोटो देखकर पैसे दिए। पुलिस को संदेह है कि कादरी ने अपने क्षेत्र के अन्य युवकों को भी ऐसी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया।

मोबाइल से सबूत बरामद

हिंदू संगठन का दावा है कि अल्ताफ और साहिल ने अर्जुन और राज जैसे फर्जी नामों से सोशल मीडिया पर हिंदू लड़कियों से दोस्ती की। उनके मोबाइल से कई फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं।

आरोपियों की कॉल डिटेल की जांच जारी

पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल, मोबाइल डेटा, मैसेज और बैंक स्टेटमेंट की जांच कर रही है। टीआई गुर्जर ने कहा कि मामले की गहन पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version