Site icon SHABD SANCHI

MP: इंदौर लव जिहाद फंडिंग मामले में कांग्रेस पार्षद की बेटी दिल्ली से हिरासत में

indore news

indore news

Indore News: इंदौर पुलिस ने एक कांग्रेस पार्षद की बेटी को हिरासत में लिया है। लव जिहाद के मामले में आरोपी अनवर कादरी फरार है। परिजनों का कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

Indore News: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में लव जिहाद फंडिंग मामले में नामजद कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की बेटी आयशा को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है। उसे इंदौर लाया गया है, जिसके बाद नाराज परिजनों ने डीसीपी जोन-3 कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई के खिलाफ शिकायत दर्ज की। परिजनों का आरोप है कि आयशा को न तो उनसे मिलने दिया जा रहा है और न ही उसकी कोई जानकारी साझा की जा रही है।

संदिग्ध युवकों का दावा

पिछले दिनों बाणगंगा थाना पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया था, जिनके खिलाफ लव जिहाद से जुड़ा मामला दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में इन युवकों ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर आर्थिक सहायता (फंडिंग) देने का आरोप लगाया था। इसके आधार पर पुलिस ने कादरी के खिलाफ केस दर्ज किया और उनकी गिरफ्तारी के लिए 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया।

आयशा का नाम आया सामने

जांच के दौरान अनवर कादरी की बेटी आयशा का नाम भी इस मामले में सामने आया। पुलिस को शक है कि फंडिंग केस में उनकी भी भूमिका हो सकती है। आयशा वर्तमान में दिल्ली में रहकर न्यायिक सेवा की पढ़ाई कर रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने उसे दिल्ली से हिरासत में लेकर इंदौर लाया।

परिजनों की शिकायत

परिजनों का कहना है कि आयशा को हिरासत में लेने के बाद से उन्हें न तो उससे मिलने दिया गया और न ही यह बताया गया कि वह कहां है। सोमवार दोपहर परिजनों ने डीसीपी जोन-3 कार्यालय पहुंचकर इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई। उन्होंने मांग की कि जब तक अनवर कादरी पर लगे आरोप सिद्ध नहीं हो जाते, तब तक आयशा को हिरासत में न रखा जाए।

आयशा से मिलने की अनुमति नहीं

परिजनों ने बताया कि वे सुबह 5 बजे से बाणगंगा थाने में मौजूद हैं, लेकिन उन्हें न तो आयशा से मिलने दिया गया और न ही यह जानकारी दी गई कि वह किस थाने में है। उधर, अनवर कादरी इस मामले में नाम आने के बाद से फरार हैं।

इसे भी पढ़ें- MP: इंदौर में लव जिहाद मामले में फरार आरोपी कांग्रेस पार्षद पर दर्ज हैं 19 आपराधिक मामले

Exit mobile version