सेमरिया। रीवा जिले में 29 दिंसबर को हुए उपचुनाव के बाद मतों की गणना का काम शुरू हो गया है। जिले के सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी रही पद्मा रोहिणी कुशवाहा ने 746 मतो से जीत दर्ज किया है। उन्हे निर्वाचन अधिकारी एवं सेमरिया एसडीएम ने जीत का प्रमाण पत्र देते हुए बधाई दी। कांग्रेस प्रत्याशी को मिली इस विजय से सेमरिया के कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है और उनका कहना है कि यह सेमरिया नगर परिषद की जीत नही बल्कि सेमरिया के राजनैतिक भविष्य का संकेत है। ज्ञात हो कि पद्रमा रोहिणी कुशवाहा ने बीजेपी प्रत्याशी को पीछे करते हुए यह जीत दर्ज की है।
सेमरिया नगर का विकास बताई प्रथमिकता में
अपनी जीत के बाद पद्मा रोहिणी कुशवाहा ने कहा कि यह सेमरिया नगर के लोगो की जीत है। उन्होने अपनी प्रथमिकताओं को बताते हुए कहा कि सेमरिया नगर परिषद का समुचित विकास, बुनियादी सुविधाओं में सुधार यानि की बिजली, पानी और सड़क का अच्छा बनाना है। उन्होने भष्टाचार मुक्त प्रशासन को भी अपनी प्रथमिकताओं में बताया है।
64 प्रतिशत हुआ था मतदान
सेमरिया नगर परिषद में 12,664 मतदाता पंजीकृत है। जिसमें 8,104 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए थें यानि 64 प्रतिशत मतदान सेमरिया नगर परिषद हुआ था। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी ने तकरीबन 700 से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है।
