Jharkhand Assembly Elections : झारखंड के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गुड्डू गुप्ता अपनी कार में प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ मौजूद शख्स अपनी जेब से पैसे निकालकर किसी को दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह ने बन्ना गुप्ता पर लगाए आरोप। Jharkhand Assembly Elections
हालांकि, शब्द सांची इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह ने बन्ना गुप्ता के भाई पर पैसे बांटकर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता एक कार में मौजूद हैं और उनके बगल में एक युवक लोगों में पैसे बांट रहा है। अब इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
विधायक पैसे लेकर और शराब देकर वोट खरीदते हैं Jharkhand Assembly Elections
बीजेपी ने कहा कि वह इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। बीजेपी ने कहा कि यही इस सरकार का चरित्र है। जनता का पैसा लूटकर जनता में बांटा जा रहा है और कांग्रेस पार्टी जनता को खरीदना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है। भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि विधायक पैसा और शराब देकर वोट के लिए जनता को खरीदना चाहते हैं, लेकिन जनता इसका जवाब देगी। भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती है और इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने में जनता का साथ देगी।
विकास सिंह ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग।
दूसरी ओर भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे। विकास सिंह ने चुनाव आयोग को यह वीडियो भेजकर जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने कहा कि भाजपा सिर्फ लोगों को बदनाम करके सत्ता में आना चाहती है। जिस तरह से उन्होंने मुख्यमंत्री को बिना वजह जेल भेजकर सत्ता में आने की कोशिश की। अब इस तरह से वे प्रत्याशियों को बदनाम करके जनता को भ्रमित करना चाहते हैं। लेकिन झारखंड की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है। जनता भाजपा के बड़े उद्योगपतियों को अपने वोट से जवाब देगी। झारखंड में फिर से कांग्रेस-झामुमो की सरकार बनने जा रही है।
Read Also : http://Maihar Madhya Pradesh : मैहर में अवैध खदान बनी मासूम की मौत का सबब, घर के इकलौते बेटे की डूबने से मौत