Site icon SHABD SANCHI

एमपी में हफ्तेभर में आधे उम्मीदवार घोषित कर सकती है कांग्रेस

Congress can declare half the candidates in MP within a week

Congress can declare half the candidates in MP within a week

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जीतेन्द्र सिंह ने कहा, हफ्ते भर में मध्यप्रदेश के 50% उम्मीदवार घोषित हो जाएंगे। वहीं, कमलनाथ ने कहा, कुछ दिन में लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान हो जाएगा। अप्रैल के तीसरे हफ्ते में चुनाव हो सकते है. स्क्रीनिंग कमेटी में जो लोग हैं, फौरन फैसला कर लें. अगर दो उम्मीदवारों का फैसला होता है तो उन दो को खबर कर दें. पूरी सूचि बनाने के चक्कर में न पड़े, ताकि जितने उम्मीदवार तय हो जाते हैं, वे तो अपना काम शुरू कर पाएं।

Madhya Pradesh Congress: रविवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा, मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार करता रहूंगा। आप सभी को बताना चाहूंगा कि ये न मान के चले कि उम्मीदवारों को लेकर अभी चर्चा चल रही होगी, ऐसा नहीं है प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो गए हैं. उम्मीदवारों को समय मिलना जरूरी है. हम चुनाव से 20-25 दिन पहले खबर करते हैं. लोकसभा चुनाव में इतने दिन पर्याप्त नहीं होते। भारत जोड़ों न्याय यात्रा 7 मार्च को खत्म हो जाएगी। यात्रा के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी है. हमें कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना है. उनका मनोबल टुटा हुआ है.

कमलनाथ बोले- EVM का मामला दिग्विजय सिंह को देखने दें

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा लोग कह रहे हैं कि दिग्विजय सिंह ने एवीएम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वे कोर्ट कचहरी को लेकर मेहनत कर रहे हैं. अगर EVM से वोट BJP को जाता है तो फिर हम मेहनत किस बात की करें। हम अभी एवीएम की बात न करें, यह मामला दिग्विजय सिंह देख रहे हैं. EVM की बात दिग्विजय सिंह को करने दे. वे अलग-अलग पॉलिटिकल पार्टी के मुखिया से बात कर रहे हैं. ये अकेले मध्य प्रदेश की बात नहीं बल्कि पूरे देश की बात है. हर पार्टी का मामला है. इसे दिग्विजय सिंह हैंडल करें। जैसे वो ठीक समझते हैं, हमें तो अपनी तैयारी शुरू करनी है.

जीतेन्द्र सिंह बोले- तीन दिन में बूथ तक पहुचाएं वोटर लिस्ट

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने PCC चीफ जीतू पटवारी से कहा, ‘हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए कि तीन दिन में वोटर लिस्ट बूथ पर पहुंच जाए। कई बार हम देखते हैं कि वोटर लिस्ट प्रदेश कार्यालय में तो कभी जिलाध्यक्ष के यहां पड़ी रहती है। बूथ कार्यकर्ताओं के पास वोटर लिस्ट नहीं पहुंच पाती।’उन्होंने कहा, ‘हम दूसरी पार्टियों की तुलना करते हैं तो RSS की टीम घरों में जाकर दुष्प्रचार करती है। वे धर्म, जाति के नाम पर घरों के भीतर जाकर राजनीति कर रहे हैं। घर-घर जाने के लिए वोटर लिस्ट सबसे बड़ा बहाना है।’

उन्होंने कहा, ‘घरों में जाकर तीन कैटेगरी में वोटर चिह्नित करें। कांग्रेस का वोटर नहीं है तो ‘N’ कैटेगरी दें। न्यूट्रल पर ‘O’, अगर कांग्रेस का वोट है तो ‘C’ कैटेगरी दें। जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘बूथों पर चल रहे कामों की AICC के सेक्रेटरी निगरानी करेंगे। हर हफ्ते रिपोर्ट देंगे। यह रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और कांग्रेस हाईकमान को भेजी जाएगी। एक हफ्ते में 50 प्रतिशत टिकट की सूची जारी करने की कोशिश कर रहे हैं।’

दिग्विजय सिंह क्या बोले?

दिग्विजय सिंह ने कहा- हम उससे सबसे बड़ा नेता मानते हैं जो अपना बूथ जीता दें. कांग्रेस पार्टी विचारधारा की लड़ाई लड़े. हम सारे भेदभाव मिटाकर शुद्ध मन से जमीनी लड़ाई लड़ेंगे।। जितना जल्दी हो सके, अपना उम्मीदवार घोषित करना चाहिए। कुछ जगह चुनौती जरूर है.

तन्खा ने कहा विरोधी स्पेशलाइज वॉर कर रहे हैं

विवेक तन्खा ने कहा- 40 प्रतिशत हमारा वोट शेयर था. हमारे विरोधियों की जो सोच है. उससे हम कैसे निपटेंगे? वे स्पेशलाइज वॉर फेयर कर रहे हैं. वे पब्लिक को कुछ सोचने नहीं दे रहे हैं. हिप्नोटाइज कर रहे हैं. हम जब विधानसभा लड़ रहे थे पूरी दुनिया कह रही थी हम जीत रहे हैं. बीजेपी की लगातर जीत का एवीएम भी एक कारण हो सकता है. चुनाव की नई पद्धति और रणनीति से हमे लड़ना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा जब भी कोई बड़ा बदलाव आया है वो युवा लेकर आए हैं. मध्य प्रदेश में सामाजिक बदलाव की नई दिशा क्रिएट करें। सबको पता है कि मंदिर और मस्जिद से रोजी, रोटी और शिक्षा नहीं मिल सकती।’

Exit mobile version