Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Assembly Election : सीटों की खींचतान के बीच एक्शन में आई कांग्रेस, की तीसरी सूची जारी,जाने किसे किसे मिला टिकट

Maharashtra Assembly Election : कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी और फिर तीसरी सूची जारी कर दी। दूसरी सूची में पार्टी ने पहले 23 और फिर तीसरी सूची में 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस तरह महाविकास अघाड़ी में सीटों को लेकर चल रही खींचतान के बीच पार्टी अब तक कुल 87 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने शनिवार रात 16 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता माणिकराव ठाकरे को दिग्रस सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह आसिफ जकारिया को बांद्रा ईस्ट और सचिन सावंत को अंधेरी वेस्ट से टिकट दिया गया है।

कांग्रेस ने सपा के दावे वाली सीट पर भी उम्मीदवार उतारा Maharashtra Assembly Election

कांग्रेस ने मालेगांव सेंट्रल से एजाज बेग को अपना उम्मीदवार बनाया है, आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी इस सीट को अपने लिए मांग रही थी। कांग्रेस ने शनिवार दिन में 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें जालना से मौजूदा विधायक कैलाश गोरंट्याल और पार्टी नेता सुनील केदार की पत्नी अनुजा का नाम प्रमुख है महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्शन में नजर आ रही है और अब तक 87 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

सुनील केदार की पत्नी अनुजा सावनेर से उम्मीदवार बनाई गईं।

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता सुनील केदार की पत्नी अनुजा को सावनेर से मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि नागपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद केदार को छह साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया गया है, इसलिए अब उनकी जगह उनकी पत्नी अनुजा नागपुर जिले की सावनेर सीट से चुनाव लड़ेंगी।

मुंबई की इन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई। Maharashtra Assembly Election

मुंबई में पार्टी ने कांदिवली पूर्व सीट से कालू बधेलिया, सायन कोलीवाड़ा से गणेश यादव और चारकोप से यशवंत सिंह को टिकट दिया है। कांपती (नागपुर) में सुरेश भोयर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, जबकि वर्धा में पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत प्रमोद शेंडे के बेटे शेखर शेंडे को मैदान में उतारा है। विजय गोविंद पाटिल को वसई और हेमंत ओगले को श्रीरामपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

एमवीए में कई सीटों पर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीटों का तालमेल अभी तक तय नहीं हुआ है, हालांकि कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने सीईसी की बैठक के बाद शुक्रवार को कहा था कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी एकजुट है और शनिवार शाम तक सीटों का तालमेल तय हो जाएगा। इससे पहले शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी। कुछ सीटों को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है।

Read Also : http://Israel-Iran War : इजराइल के हमलों से थर्राया ईरान, हवाई हमले सामने पस्त पड़ा ईरान, लगाई सीजफायर की गुहार

Exit mobile version