इंदौर में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्त्ता भिड़े, कहा कैलाश जी की नही चल रही, दे दे स्तीफा, पुलिस ने सम्हाला मोर्चा

Crowd clash between Congress and BJP workers in Indore with police intervention

इंदौर। शनिवार को इंदौर के भागीरथपुरा में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। कांग्रेस नेता दूषित पानी पीने से मृत हुए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए बस्ती में आए थे। वहां भाजपा कार्यकर्ता बस्ती वालों के साथ मिलकर काले झंडे दिखाने लगे और वापस जाओ-वापस जाओ के नारे लगाने लगे। जिस पर कांग्रेस कार्यकत्ताओं की ओर से भी नारेबाजी शुरू हो गई। बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस टीमों ने मोर्चा सम्हाला और दोनों पार्टी कार्यकर्त्ताओं को अलग करके मामले को शांत करवाया।

महिलाएं भी रही शामिल

प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बौरासी, कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा समेत कई नेता बस्ती पहुचे हुए थें। कांग्रेस के इस दौरे का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया। जिससे मामला बिगड़ गया।

कैलाश जी की नही चल रही, दे दे स्तीफा

बस्ती में पहुचे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार और स्थानीय प्रशासन हमला बोलते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से स्तीफा मांगे है। उन्होने कहा कि कैलाश जी, अगर आपकी प्रशासन में चल ही नहीं रही है, तो इस्तीफा दे दीजिए।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *