Chhindwara Lok Sabha Election 2024: चुनाव के दौरान भिड़े कांग्रेस और बीजेपी नेता, जमकर चले लत घुसे

Chhindwara Lok Sabha Election

MP News: छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जिसकी चर्चा पूरे देश में आज वोटिंग के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लत और घुसे पड़े. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालत को संभाला।

Chhindwara Lok Sabha Election; छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव के दौरान माहौल थोड़ा टेंशन भरा रहा. मध्य प्रदेश के साथ पूरे देश की नजर इस लोकसभा सीट पर रही. बता दें कि छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से नकुल नाथ चुनावी मैदान में नकुल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं. वहीं भाजपा ने विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है. यह प्रदेश की एक मात्र सीट है जो कांग्रेस के खाते में है. बीजेपी इसको जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दी है.

छिंदवाड़ा में वार्ड 25 में बने एक मतदान केंद्र के बाहर बीजेपी और कांग्रेस के नेता आपस में लड़ गए. बात इतनी बढ़ी कि कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जमकर मारपीट होने लगी. दोनों पक्षों के नेताओं ने एक दूसरे पर पथराव भी किया और लाठियां भी चलाईं.

मारपीट होते देख मौके पर पुलिस पहुंच लाठियां भांज रही नेताओं को पुलिस ने तीतर बितर किया। मारपीट की इस घटना का असर मतदान पर भी पड़ा क्योंकि ये झगड़ा मतदान केंद्र के बहार ही हो रहा था. इसलिए वोटर्स को इंतज़ार करना पड़ा. हालांकि पुलिस मारपीट कर रहे नेताओं को अपने गिरफ्त मेंले लिया है. कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी पार्षदों पर मारपीट का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने ने पुलिस ठाणे पहुंच ठाणे में भी हंगामा।

बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया

वहीं बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के चार से पांच कार्यकर्ता घायल हुए हैं. हमारी पार्टी के नेताओं को भी इस मारपीट की वजह से चोट आई है और कुछ कार्यकर्ताओं को छाती में चोट लगी है. छिंदवाड़ा में इस समय काफी तनाव है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां काटें की टक्कर चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *