Jammu Kashmir Chunav Result : जम्मू-कश्मीर में नेकां-कांग्रेस की सरकार, उमर अब्दुल्ला होंगे सीएम 

Jammu Kashmir Chunav Result 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुका है। वोटों की गिनती के परिणाम के अनुसार जम्मू-कश्मीर में लंबे समय के बाद कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। नेकां और कांग्रेस के गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है। कांग्रेस और नेकां गठबंधन ने मुख्यमंत्री के चेहरे को भी उजागर कर दिया है। नेकां के उपाध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एलान किया है कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला होंगे। 

जम्मू-कश्मीर में नेकां-कांग्रेस की जीत (Jammu Kashmir Chunav Result 2024)

जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। 90 विधानसभा सीटों के चुनाव के नतीजे (Jammu Kashmir Chunav Result 2024) आज घोषित हुआ है। मतगणना सुबह से जारी है। मतगणना के शुरुआती रुझानों में नेकां-कांग्रेस के गठबंधन को बढ़त मिलती दिखने लगी थी। मतगणना की शुरूआत से ही नेकां-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में 46 सीटों पर बढ़त बनाए रही। आखिर में एगजिट पोल के आंकड़ों को सच साबित करते हुए नेकां-कांग्रेस गठबंधन ने चुनाव जीत लिया। नेकां-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत से पार 48 सीटों पर जीत दर्ज की है।

नेकां-कांग्रेस गठबंधन ने जीती 48 सीटें

आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की 90 सीटों की मतगणना पूरी हो चुकी है। चुनाव का परिणाम नेकां-कांग्रेस गठबंधन के हक में आया है। नेकां-कांग्रेस ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं पीडीपी को केवल 03 सीटें ही मिली हैं। अन्य दस निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 46 सीटों की आवश्यकता थी। जिसमें नेकां-कांग्रेस गठबंधन (आईएनडीआईए) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

Also Read : CM Yogi By-Election Meeting : सीएम योगी ने की उपचुनाव को लेकर कोर कमेटी की बैठक, अलर्ट मोड पर भाजपा 

उमर अब्दुल्ला होंगे मुख्यमंत्री (Jammu Kashmir Election Result 2024)

मंगलवार को मतगणना के बीच कांग्रेस और नेकां गठबंधन ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार के नाम का एलान कर दिया है। नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया के सामने सीएम फेस की घोषणा की। मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे।

जम्मू-कश्मीर में हार गई भाजपा

आर्टिकल 370 हटाने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में भाजपा का कमल नहीं खिल पाया। 90 विधानसभा सीटों में भाजपा ने केवल 29 सीटों पर ही जीत दर्ज की। वहीं निर्दलीय चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों की संख्या दस है। उधर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पांच विधायकों को नामित करेंगे। ये पांच विधायक कोई दल चुनने के लिए स्वतंत्र हैं। ऐसे में अगर भाजपा को दस निर्दलीय उम्मीदवार और पांच नामित विधायकों का भी समर्थन मिल जाएं तो भी भाजपा बहुमत से दूर है। जिससे अब जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेकां गठबंधन की सरकार बनना स्पष्ट हो गया है।

Also Read : Jammu Kashmir Election Result : जम्मू-कश्मीर में 5 नॉमिनेट विधायक पलटेंगे चुनाव के नतीजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *