Bihar Elections : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग जल्द ही बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा। चुनाव की घोषणा से पहले ही सभी राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर बयानों के तीर चलाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। भाजपा ने इस पोस्ट में औरंगज़ेब और दारा शिकोह का ज़िक्र किया है।
भाजपा ने पोस्ट में क्या कहा? Bihar Elections
भारतीय जनता पार्टी ने लालू परिवार के साथ साथ बिहार में राजनीतिक असमंजसता का माहौल बना दिया है दरअसल हाल की में भारतीय जनता पार्टी की बिहार टीम ने ट्विटर हैंडल एक्स पर एक पोस्ट की जिसने RJD को असमंजस में डाल दिया दरअसल भारतीय जनता पार्टी बिहार के ऑफिशियल अकाउंट से एक ट्वीट हुआ उसमें लिखा था कि लालू यादव की मुग़ल सल्तनत के औरंगज़ेब ने दारा शिकोह की बलि दे दी। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह अफवाह है कि वो औरंगज़ेब कौन है, और वो दाराशिकोह कौन है?
तेज प्रताप महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
दूसरी ओर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है। तेज प्रताप ने कहा है कि वह महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा टीम तेज प्रताप की ओर से मदन कुमार शाहपुरा से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तेज प्रताप की एक महिला के साथ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। हंगामे के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निष्कासित करने का ऐलान कर दिया था।
बिहार में कब हैं विधानसभा चुनाव? Bihar Elections
इस साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। आपको बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। बहुमत के लिए 122 सीटें जीतनी होंगी। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के एनडीए गठबंधन और राजद, कांग्रेस व कुछ अन्य दलों के महागठबंधन के बीच है। इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज और ओवैसी की एआईएमआईएम भी मैदान में हैं।