Site icon SHABD SANCHI

Diwali-Chhath पर मिलेगा कंफर्म टिकट! Railway ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

Indian Railways Pooja Special Trains News

Indian Railways Pooja Special Trains News

Indian Railway News: भारतीय रेलवे देश का सबसे सस्ता सुंदर यातायात का माध्यम है, लेकिन त्योहारी सीजन के शुरुआत में ही ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है. खासकर यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी रहती हैं. गौरतलब है कि, दिवाली-छठ के लिए लोग किसी भी तरह से अपने घर पहुंचना चाहते हैं, लेकिन कंफर्म टिकटों की भारी किल्लत के चलते उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

दिवाली छठ में में चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें

ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे महापर्वों अपने घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने बड़ी तैयारी की है. रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. रेलवे की ओर से 14 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है.

यहाँ चलेंगी ट्रेनें

फेस्टिव मौसम में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल ने व्यापक तैयारियां की हैं. मंडल प्रशासन ने घोषणा की है कि इस बार कुल 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख गंतव्यों तक संचालित होंगी. मंडल की सीनियर DCM शुचि सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रांची रेल मंडल से पहली बार इतनी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

इन शहरों से होकर गुजरेगी Trains

मंडल की सीनियर DCM शुचि सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रांची रेल मंडल से पहली बार इतनी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी अनुसार तैयारियां की गई हैं. त्योहारी सीजन में पटना, गया, दरभंगा, वाराणसी, इलाहाबाद और गोरखपुर जैसे शहरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनका शेड्यूल शीघ्र ही जारी किया जाएगा.

Diwali-Chhath पर ट्रेनों में भीड़ कंट्रोल की तैयारी

नियमित ट्रेनों में भी अतिरिक्त बोगियां जोड़ी जाएंगी, ताकि यात्रियों को टिकट और सीट की कमी से परेशानी न उठानी पड़े. रेलवे ने मंडल के सभी स्टेशनों पर त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन के लिए विशेष रणनीति बनाई है. बड़े स्टेशनों पर टास्क फोर्स तैनात की जाएगी. RPF और GRP के अतिरिक्त जवानों की तैनाती होगी. गेट मैनेजमेंट और प्लेटफॉर्म व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

व्यवस्था पर रहेगी पैनी नजर

मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी त्योहारी अवधि में स्वयं स्टेशनों की व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे और प्रमुख स्टेशनों पर विशेष ड्यूटी देंगे. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों को किसी भी समय असुविधा न हो और सभी ट्रेनें समय पर संचालित हों. रेल प्रशासन ने यात्रियों से सुगम यात्रा के लिए अग्रिम टिकट बुकिंग कराने की अपील की है. साथ ही बिना टिकट यात्रा से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अधिकारियों या सुरक्षा बल को देने का आग्रह किया गया है.

Exit mobile version