Chart बनने के बाद भी मिल जाती है ‘Confirm Ticket’! जानें प्रोसेस

IRCTC mobile app showing fare increased message with a modern train in background

Indian Railway News: हमारे देश में लंबी दूरी की यात्रा के लिए आज भी ट्रेन लोगों की पहली पसंद है. जी हां इसके पीछे की वजह सिर्फ पैसे ही नहीं हैं हां ये बात सही है की दूसरे माध्यमों से किफायती है यह तरीका लेकिन कम खर्च, बेहतर सुरक्षा और आरामदायक सफर की वजह से बड़ी संख्या में लोग रेल से यात्रा करने का विकल्प चुनते हैं. लेकिन कई बार अचानक यात्रा करनी पड़ जाए या पहले से टिकट बुक न हो पाए, तो कन्फर्म ट्रेन टिकट(Confirm Train Ticket) मिलना मुश्किल हो जाता है.

Current Train Ticket Booking

यात्रियों की इसी परेशानी को कम करने के लिए भारतीय रेलवे करंट बुकिंग की सुविधा देती है, जिसके तहत ट्रेन खुलने से कुछ समय पहले तक भी टिकट बुक किया जा सकता है.

गौरतलब है कि, करंट बुकिंग (Current Booking Facility) रेलवे की एक खास व्यवस्था है, जिसमें खाली बची सीटों को यात्रा से ठीक पहले यात्रियों के लिए खोल दिया जाता है. यह सुविधा उन लोगों के लिए फायदेमंद होती है, जिनकी वेटिंग लिस्ट कन्फर्म नहीं हो पाई हो या जिन्हें अचानक कहीं जाना पड़ जाए.

आपको बताएं की यह IRCTC का एक बेहद काम का फीचर है, जिसकी मदद से आप ट्रेन का चार्ट बनने के बाद भी कन्फर्म टिकट पा सकते हैं. दरअसल, ट्रेन चलने से ठीक पहले कई यात्री अपनी टिकट कैंसिल कर देते हैं. ऐसे में जो सीटें खाली रह जाती हैं, उन्हें IRCTC के जरिए ‘करंट टिकट’ के तहत बुक किया जा सकता है.

सभी क्लास में मौजूद है यह सुविधा

एक और अहम जानकारी आपको दे दें कि, करंट टिकट की सुविधा लगभग सभी क्लास में मिलती है. जैसे फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड इकोनॉमी और स्लीपर क्लास. अगर चार्ट बनने के बाद इन क्लास में कोई सीट खाली रहती है, तो आप उसे आसानी से बुक कर सकते हैं.

कब बुक किया जा सकता है टिकट

गौरतलब है कि, ट्रेन के निर्धारित समय से करीब 4 घंटे पहले करंट बुकिंग शुरू हो जाती है. यह तब तक जारी रहती है, जब तक ट्रेन का अंतिम रिजर्वेशन चार्ट तैयार नहीं हो जाता. आमतौर पर यह चार्ट ट्रेन छूटने से लगभग 30 मिनट पहले बनता है. यानी सीट खाली होने पर आधा घंटा पहले तक भी टिकट लिया जा सकता है.

Current Ticket booking online

आप इसे ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से बुक कर सकते हैं इतना ही नहीं आप ऑफलाइन भी रेलवे स्टेशन के करंट रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर बुक कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले आप ट्रेन के चलने से 3-4 घंटे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट, मोबाइल ऐप या फिर रेलवे के करंट रिजर्वेशन काउंटर से सीट की उपलब्धता चेक कर सकते हैं.

इतना ही नहीं इसके बाद भी अगर ऐप या वेबसाइट पर सीट खाली दिख रही है और ट्रेन चल चुकी है, तो आप सीधे टीटीई से मिलकर ऑन-द-स्पॉट टिकट भी ले सकते हैं. तय किराया देकर टीटीई आपको सीट अलॉट कर सकता है लेकिन यह सुविधा तभी मिलेगी जब सीट वाकई खाली हो.

करंट बुकिंग का किराया

लोगों के जेहन में सवाल आता है कि, किराया भी अधिक लगता होगा तो आपको बता दें की करंट बुकिंग में यात्रियों को किसी तरह का एडिशनल चार्ज नहीं देना होता. इसमें सामान्य टिकट के बराबर ही किराया लगता है. यह सुविधा स्लीपर और सभी एसी क्लास में लागू होती है.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *