Site icon SHABD SANCHI

रीवा में प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ का हुआ सम्मेलन

Conference of Provincial Gazetted Veterinary Doctors Association held in Rewa

Conference of Provincial Gazetted Veterinary Doctors Association held in Rewa

Conference of Provincial Gazetted Veterinary Doctors Association held in Rewa: विजय विलास होटल रीवा में प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गौवंश का संरक्षण एवं संवर्धन हम सभी का संकल्प है, जिसमें पशु चिकित्सकों की बड़ी भूमिका है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल तथा पशु चिकित्सा संघ के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Exit mobile version