Madhya Pradesh : मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार शाम को निधन हो गया। उन्होंने 100 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली और एक सप्ताह से अधिक समय से बीमार थे।
उनका फ्रीगंज स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री उज्जैन के लिए रवाना हो गए। वे सुबह करीब 9.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उन्हें देखने आए थे। रविवार को सीएम भी पिता का हालचाल जानने के बाद उनसे मिलने पहुंचे थे।
पिता पूनमचंद हीरा मिल में काम करते थे।
पूनमचंद यादव ने अपने जीवन में खूब मेहनत की। उन्होंने बेटे नंदू यादव, मोहन यादव, नारायण यादव और बेटियों कलावती, शांति देवी को अच्छी शिक्षा दिलाई। उनके पिता रतलाम से उज्जैन आए और सबसे पहले हीरा मिल में काम किया।
सीएम मोहन यादव हुए इंदौर के लिए रवाना ।
इसके बाद उन्होंने दाल-बाफले की दुकान लगाई। 100 साल की उम्र होने के बाद भी वे उपज बेचने खुद ही बाजार जाते थे। पिता के निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अब स्टेट हैंगर भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं।