Site icon SHABD SANCHI

Budget 2024 Live: अंतरिम बजट की पूरी जानकारी

NIRMLA SITHARAMAN -

NIRMLA SITHARAMAN -

बजट 2024 की पूरी जानकारी: 1 फ़रवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के लिए बजट पेश किया है. यह अंतरिम बजट है क्योंकि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने हैं. नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट जुलाई में पेश होने की उम्मीद है. वित्त मंत्री सीतारमण अपने कार्यकाल का 6वां बजट पेश किया है. अंतरिम बजट से वर्तमान सरकार को नई सरकार के आने और पूर्ण बजट पेश होने तक देश को चलाने के लिए पैसा मिलता है. इस बजट में कोई बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद नहीं थीं. वित्त मंत्री सितरमण पहले ही इसके संकेत दे चुकी थीं.

हमने भाई-भतीजावाद को खत्म किया

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि हर घर जल, सभी के बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं और बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया है. खाद्यान्न की चिंताओं को दूर किया है. 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया है. मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है. 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। हम लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं. हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है.

4 करोड़ किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम जनधन योजना के तहत आदिवासी समाज तक पहुंचना है. विशेष जनजातियों के लिए विशेष योजना लेकर आए हैं. इंफ्रस्ट्रक्चर विकास में तेजी आई है. सरकारी योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं. हर घर जल योजना से पानी पहुंचाया जा रहा है. 78 लाख स्ट्रीट वेंडर को मदद दी गई है. 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाता है.

पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाता है. पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है. आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है. युवाओं को सशक्त बनाने पर भी काम किया है. तीन हजार नए आईटीआई खोले गए हैं. 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है. एशियाई खेलों में भारत के युवाओं को कामयाबी मिली है. तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित किया है. महिलाओं को संसद में आरक्षण देने के लिए क़ानून लेकर आए हैं.

मध्यम वर्ग के लिए आवास

Housing for middle class: वित्त मंत्री ने बताया कि हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान देगी। मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया. 9 से 14 साल की लड़कियों को टीकाकरण पर ध्यान दिया जायगा। सरकार माध्यम वर्ग के लिए आवास योजना लाएगी। अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं.

लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

Aim to make Lakpati Didi: वित्त मंत्री ने कहा कि मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख लोगों को नया रोजगार मिला है. 5 इंटेग्रेटेड एक्वापार्क स्थापित किए जाएंगे। करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं। अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है.

इंफ्रस्ट्रक्चर में 11.1% ज्यादा खर्च का प्रावधान

वित्त मंत्री ने कहा कि अटल जी ने कहा था ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान। अब मोदी जी ने कहा जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान,यज अनुसंधान। नए दौर की टेक्नोलॉजी और डेटा लोगों के जीवन और व्यापार में बदलाव ला रहा है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए नई योजना लाई गई है. इंफ्रस्ट्रक्चर में विकास के लिए सरकार ने 11.1% ज्यादा खर्च का प्रावधान किया है.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देंगे

Will promote electric vehicles: ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू होगी। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देंगे। 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ के ब्याज मुक्त लोन देंगे। लक्षद्वीप के इंफ्रस्ट्रक्चर को बढ़ावा देंगे। 40 हजार सामान्य रेल कोच वन्दे भारत जैसे कोच में बदलेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि FDI यानी फर्स्ट डेवलप इंडिया। 2014 से 2023 के दौरान 596 अरब डॉलर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश आया. यह 2005 से 2014 के दौरान आए FDI से दोगुना था. हम विदेशी पार्टनर्स से बाइलेटरल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी कर रहे हैं.

टैक्स रेट में कटौती

Tax rate cut: वित्त मंत्री ने बताया कि 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है. मैंने टैक्स रेट में कटौती की है. 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है. 2025-26 तक घाटा को और कम करेंगे। राजकोषीय घाटा 5.1% रहने का अनुमान है. 44.90 करोड़ रूपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवेन्यू आने का अनुमान है. डायरेक्ट या इनडायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं। रक्षा खर्च में 11.1% की बढ़ोतरी अब यह GDP का 3.4% होगा। आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा। हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

Exit mobile version