Complaint to Human Rights Commission on indecency in Sanjay Gandhi Hospital Rewa: रीवा मेडिकल कालेज के संजयगांधी अस्पताल में आए दिन मरीजों और उनके परिजनों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मानव अधिकार आयोग को शिकायत भेजी है। कुछ दिन पहले ही एक शिकायत पर आयोग की ओर से स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी हुआ है। अब कई घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि यहां पर मरीजों और उनके परिजनों के साथ अभद्रता आम हो गई है।
आरटीआई कार्यकर्ता संजय सिंह बघेल और पीयूष त्रिपाठी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजे शिकायती पत्र कई घटनाओं का जिक्र किया है। पत्र में मार्च 2023 में हिना खान के पेट में सर्जिकल सुई छूटने, मार्च 2025 में मरीज को स्ट्रेचर पर तड़पते छोड़ने, और फरवरी 2025 में देवेंद्रनाथ शुक्ला की पिटाई का जिक्र है। देवेंद्र अपनी मां का उपचार कराने आए थे जिन्हें सुरक्षाकर्मियों और अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने कमरे में बंद कर आधा घंटे तक पीटा था जिससे वह बेहोश हो गए थे। 16 सितंबर 2024 को कुसुम द्विवेदी ने सुरक्षाकर्मियों पर अपनी बहू पुष्पा के इलाज के दौरान उनके बेटों शुभम और शिवम की पिटाई का आरोप लगाया था, जिसमें कुसुम को भी चोटें आईं थी। वहीं, 26 जुलाई 2024 को डॉ. विवेक पांडेय पर अस्पताल में हमला, गाली-गलौज की गई एवं मारने का प्रयास हुआ। जिसमें डॉ. निधि, डॉ. आशीष और पीजी छात्र डॉ. सिद्धार्थ पर अभद्रता का आरोप था। आयोग को भेजे पत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की सीसीटीवी निगरानी, हेल्प डेस्क, और सख्त कार्रवाई की मांग की है।