Site icon SHABD SANCHI

रीवा के पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल के विरुद्ध रीवा जिला न्यायालय में परवाद दायर, जानिए क्या है मामला

former Rewa MP Budhsen Patel

former Rewa MP Budhsen Patel

Complaint filed in Rewa District Court against former Rewa MP Budhsen Patel: रीवा के पूर्व सांसद व गुढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक रहे बुद्धसेन पटेल के विरुद्ध रीवा जिला न्यायालय में परवाद दायर की गई है। यह परिवार एडवोकेट मानवेंद्र द्विवेदी और एडवोकेट अनंत मिश्रा ने दायर किया है। उक्त परिवार पर न्यायालय ने कारवाई करते हुए सिविल लाइन थाने को 17 अप्रैल तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल परवादी का आरोप है कि पूर्व सांसद द्वारा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मऊगंज के गढ़रा हत्याकांड का उदाहरण देते हुए ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। साथ ही साथ उनके बयान इस तरह थे जिससे कि समाज में नफरत और घृणा के भाव उत्पन्न हो रहे थे। बताया गया कि पूर्व सांसद द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से इस भाषण को प्रसारित व प्रचारित किया गया है। बताया गया है कि मामले की शिकायत पुलिस थाना सिविल लाइन और पुलिस अधीक्षक से भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Exit mobile version