भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल के कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब एक शिकायतकर्त्ता ने वाहन में आग लगा दिया और वाहन धू-धू कर जलने लगा। जल रहे वाहन के चलते फायर वाहन को मौके पर बुलाया गया। जिससे आग बुझाई जा सकी। खबरों के तहत जिस समय कलेक्टर कार्यलय में यह आग की घटना घटी है। उस समय अधिकारी कार्यलय के अंदर मीटिंग कर रहे थें। मीटिंग में सभी अधिकारी मौजूद थें। आग लगने की घटना से अधिकारी सख्ते में आ गए।
आत्मदाह की भी कोशिश
जो जानकारी आ रही है उसके तहत एक परिवार अपनी शिकायत लेकर आया हुआ था। निराकरण न होने के चलते वह वाहन में आग लगा दिया और सख्स वाहन के उपर चढ़ गया था। मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को नीचे उतरा है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत मे लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
सम्पत्ति विवाद सुलझाने की शिकायत लेकर आया था परिवार
जानकारी के अनुसार, बरखेड़ा नाथू गांव का रहने वाला यह परिवार जमीनी विवाद सुलझाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन सुनवाई न होने से वह नाराज था। माना जा रहा है कि वह आत्मदाह के ईरादे से वाहन में आग लगा दिया। जानकारी के तहत शक्करबाई पति रघुनाथ सिंह, बेटा होतम सिंह, राय सिंह, बेटी चंदाबाई, शीलाबाई निवासी ग्राम बरखेड़ा नाथू कलेक्टर कार्यलय में शिकायत लेकर पहुंचे थे। पैतृक संपत्ति हड़पने की शिकायत थी। जनसुनवाई में शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर उनकी नाराजगी थी और इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
समीप ही खड़ी थी अफसरों की गाड़िया
जिस स्थान पर शिकायत कर्त्ता ने वाहन में आग लगाई है। उसके पास ही एडीएम, एसडीएम एवं जिला पंचायत सीईओं का भी वाहन खड़ा था। उसे वाहन चालकों ने तत्काल वंहा से हटाया है।