Commodity Market News: America के Trade War से Share Market का हाल बीते कुछ दिनों से आप देख ही रहे हैं, उसके बाद अब कमोडिटी मार्केट में भी बड़ी हलचल है. जी हां Wheat (गेंहू) को लेकर America से बड़ी खबर आई है. दरअसल अमेरिका ये खबर आ रही है कि अमेरिका में गेहूं का भंडार बढ़ रहा है, जबकि Global व्यापार और उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है.
US में गेंहू का आयात उच्चतम स्तरों पर
गौरतलब है कि, अमेरिका में गेहूं का आयात 2017/18 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, घरेलू खपत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. बीज का इस्तेमाल भी गिर चुका है. रिपोर्ट के अनुसार Export में 15 मिलियन बुशेल की कमी आई है जिससे अमेरिकी गेहूं के भंडार में 22% की बढ़ोतरी हुई है. वैश्विक स्तर पर एक्सपोर्ट 7 फीसदी घटा और स्टॉक 2015/16 के बाद सबसे निचले स्तर पर हैं. फिर भी, अमेरिका में गेहूं का औसत भाव 5.50 dollar प्रति बुशेल पर स्थिर बना हुआ है.
US का Export Import कहाँ पहुंचा
आपको बता दें US का आयात 150 मिलियन बुशेल तक पहुंचा, जो पिछले महीने से 10 मिलियन बुशेल ज्यादा है. घरेलू खपत थोड़ी घटी है, खासकर बीज की मांग में कमी के चलते यह खपत कम हुई है. Export का अनुमान घटकर 820 मिलियन बुशेल रह गया है. अमेरिकी गेहूं का भंडार अब 846 मिलियन बुशेल होने का अनुमान है, जो पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा है.
कितना घटा उत्पादन
विश्व भर में गेहूं का उत्पादन थोड़ा घटा है, खासकर यूरोपीय संघ (EU) और सऊदी अरब में, रूस, ऑस्ट्रेलिया और EU से निर्यात में भी गिरावट आई है. वैश्विक गेहूं का व्यापार 1.3 मिलियन टन घटा है. इसके बावजूद, वैश्विक गेहूं भंडार हल्का बढ़कर 260.7 million ton हो गया है, लेकिन यह अब भी पिछले साल से 3 फीसदी तक कम है.
किसानों को क्या करना चाहिए
गौर करने वाली बात यह है कि US में गेहूं के भंडार बढ़ रहे हैं, पर दुनिया भर में आपूर्ति घट रही है. और ऐसे ही रहा तो आगे चलकर कीमतों में उथल पुथल होना लाजमी है. किसान, व्यापारी और निवेशकों के लिए यह समय सावधानी से कदम उठाने का है. अभी हालांकि पैनिक वाली स्थिति तो नहीं है लेकिन सावधानी बरतने वाली जरूर है.
Bushel (बुशेल) क्या है?
बुशेल शब्द का उपयोग कई बार हुआ है ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है की आखिर बुशेल क्या है तो आपको बताएं, बुशेल एक मात्रा नापने की इकाई है, जिसका इस्तेमाल खासतौर पर कृषि उपज जैसे गेहूं, धान, जौ, सोयाबीन आदि को मापने के लिए किया जाता है. बुशेल को हिंदी में हम “पैमाने की टोकरी” या “नाप” कह सकते हैं. गेहूं के लिए 1 बुशेल का वजन लगभग- 60 पाउंड होता है यानी लगभग 27.2 किलो है. अगर कोई कहता है कि “100 बुशेल गेहूं”, तो इसका मतलब हुआ करीब 2,720 किलो गेहूं (या 2.72 टन गेहूं) है.
America Canada में इस इकाई से मापे जाते हैं अनाज
US और Canada जैसे देशों में किसानों और व्यापारियों के बीच गेहूं की खरीद-बिक्री बुशेल के आधार पर होती है. गेहूं की कीमतें जैसे 5.50 डॉलर प्रति बुशेल का मतलब है कि 27.2 किलो गेहूं की कीमत 5.50 डॉलर है.