Rewa Sitalha School Teacher Hindi News: मध्य प्रदेश के रीवा से बड़ी खबर सामने आ रही है। रीवा कमिश्नर बीएस जामोद (Commissioner BS Jamod) ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सितलहा (Government Higher Secondary School Sitlaha) के प्रभारी प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी मूल पद व्याख्याता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में त्रिपाठी का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रीवा रहेगा।
Delhi School Bomb Blast Threats: दिल्ली के 6 स्कूलों को E Mail के ज़रिए बम से उड़ाने की मिली धमकी
हीरामणि त्रिपाठी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। प्रभारी प्राचार्य त्रिपाठी को शासकीय हाईस्कूल जवा में एक प्रकरण की जाँच के लिए भेजा गया था। इस स्कूल के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल के साथ कथित रूप से त्रिपाठी द्वारा मारपीट की गई।
इसके वायरल वीडियो की जाँच किए जाने पर त्रिपाठी प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी रीवा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।