मुकुंदपुर। होली पर्व को देखते हुए रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद एवं प्रभारी आईजी साकेत प्रसाद पांडे ने मैहर जिले का भ्रमण किए है। जानकारी के तहत मैहर जिले के मुकुंदपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर का जायजा लिए। इस दौरान जिला कलेक्टर रानी बाटड और एसपी सुधीर अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने अटका में होने वाली भीड़ पर नियंत्रण करने और व्यवस्था बनाने के लिए स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है। इस दौरान एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी आदित्य सेन सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
मैहर का किए भ्रमण
आपने भ्रमण के दौरान कमिश्नर-आईजी मैहर शारदा माता मंदिर भी पहुचे है। पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरस्त बनाने के लिए मैहर शहर का भ्रमण एवं फोर्स की ब्रीफिंग कर रहे है। इस दौरान उन्होने शारदा माता का दर्शन भी किए है। ज्ञात हो कि होली पर्व के दिन उक्त धार्मिक स्थलों में श्रद्धालु पहुचते है और वे अटका प्रसाद ग्रहण करते है। भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने भ्रमण करके व्यवस्था बनाने के आवश्यक निर्देष दिए है। इस दौरान मैहर जिले का पूरा प्रशासन मौजूद रहा।