Commissioner, Collector and SP make arrangements for the pilgrims: प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। रीवा से प्रयागराज मार्ग पर लगातार वाहनों का दबाव बना हुआ है। चाकघाट से आगे भीड़ बढ़ने पर चाकघाट, श्रीयुत कालेज गंगेव तथा बेला में वाहनों को रोका गया। प्रयागराज के अधिकारियों से सतत संपर्क कर सड़कों पर गुंजाइश बनने के बाद धीरे-धीरे वाहन छोड़े जा रहे हैं। हाइवे पर प्रयागराज जाने वाले रूट तथा आने वाले मार्ग दोनों पर वाहनों की बड़ी संख्या है। विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति तथा कमिश्नर बीएस जामोद ने श्रीयुत कालेज में ठहरे तीर्थयात्रियों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह लगातार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं। कलेक्टर तथा एसपी ने मनगवां और गंगेव पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने तीर्थयात्रियों को भोजन, पानी, चाय-नाश्ता दिए जाने की जानकारी ली। उन्होंने तीर्थयात्रियों से कहा कि वह थोड़ा प्रतीक्षा करें। यातायात को सुगम बनाने का कार्य जारी है। यातायात सुगम होते ही उन्हें यहाँ से प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया जाएगा। प्रयागराज जाने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्थित करने एवं यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए प्रशासनिक अमला दिनभर जुटा रहा। गंगेव में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सपना त्रिपाठी तथा एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी ने वाहनों को व्यवस्थित कराने के साथ दिन भर तीर्थयात्रियों को नि:शुल्क भोजन एवं पानी का वितरण कराया।
चाकघाट में एसडीएम त्योंथर संजय जैन, नगर परिषद अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत त्योंथर ने व्यवस्था की कमान संभाली। चाकघाट रैनबसेरे में लगातार भोजन और पानी का वितरण कराया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने चाकघाट और गंगेव में अतिरिक्त मेडिकल टीम भेजकर यात्रियों की जाँच कर दवाएं वितरित कराईं। ग्राम चंदेही में जल निगम तथा पीएचई विभाग की टीम ने तीर्थयात्रियों को नि:शुल्क भोजन एवं पानी का वितरण किया। प्रशासन के साथ-साथ अनेक सामाजिक संगठन भी तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए आगे आए। त्योंथर के पंडित चन्द्रशेखर युवा उत्थान संस्थान ने तीर्थयात्रियों को नि:शुल्क भोजन और पानी का सोहागी बाईपास में वितरण किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत त्योंथर राहुल पाण्डेय ने ग्राम पंचायत सोहागी, ग्राम पंचायत अंजोरा, मझिगवां, ग्राम पंचायत कटरा, ग्राम पंचायत घूमा में पंचायत पदाधिकारियों के सहयोग से तीर्थयात्रियों को नि:शुल्क भोजन का वितरण कराया। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा कई स्थानों पर पानी के टैंकर भेजकर तीर्थयात्रियों के लिए पानी उपलब्ध कराया गया। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए तथा वाहनों को सुगमता से आगे बढ़ाने के लिए बेला से लेकर चाकघाट तक पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी लगातार मुस्तैद रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, एसडीओपी त्योंथर उदित मिश्रा, एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति विभिन्न स्थानों के थाना प्रभारी तथा पुलिसकर्मी व्यवस्थाएं बनाने में लगातार जुटे रहे।