SSC GD Constable Exam Date 2025: आयोग ने जारी की SSC GD Constable परीक्षा तिथि, फरवरी में होगी परीक्षा

SSC GD Constable Exam 2025 Date : Staff Selection Commission (SSC) Constable (GD) परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। Staff selection commission (SSC) ने जनरल ड्यूटी Gernal Duty परीक्षा (SSC GD Constable Exam Date 2025) की तारीख घोषित कर दी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर परीक्षा नोटिस देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां SSC GD Constable परीक्षा तिथि और पैटर्न (SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 पैटर्न) भी देख सकते हैं। Staff selection commission ने आज एक नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को सभी परीक्षाओं की तिथि और समय की सूचना दे दी है। Official Notice के मुताबिक GD Constable 2025 परीक्षा 4 फरवरी से शुरू होगी और 25 फरवरी तक चलेगी।

क्या इस तारीख को होगी परीक्षा? SSC GD Constable Exam Date 2025

आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 4 फरवरी से 13 फरवरी, 17 फरवरी से 21 फरवरी, 24 फरवरी और 25 फरवरी 2025 तक देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 160 अंकों के कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, इन प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। ध्यान रहे कि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? SSC GD Constable Exam Date 2025

1 : आवेदक को सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2 : इसके बाद जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

3 : इसके बाद SSC GD Constable की आधिकारिक वेबसाइट चालू हो जाएगी।

4 : यहां पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।

5 : अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कितने पदों पर होगी भर्ती? SSC GD Constable Exam Date 2025

इस परीक्षा के जरिए जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के कुल 39481 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए 15654 पद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के लिए 7145 पद, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के लिए 541 पद, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के लिए 3017 पद, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के लिए 819 पद, सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) के लिए 35 पद, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के लिए 22 पद और असम राइफल्स के लिए 1248 पद शामिल हैं।

Read Also : http://Punjab Police Constable Result 2024: जारी हुआ panjab Police Constable का Result, कैसे करें चेक?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *