Colored water and chemicals sold instead of mango shake in Rewa: रीवा के बाजार में विभिन्न स्थानों पर बिक रहे हैं मैंगो शेक की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। जांच के दौरान नए बस स्टैंड पर 15 रुपए में मैगो शेक विक्रय करते पाया गया। संदेह होने पर जब प्रतिष्ठान की जांच की गई तो पाया गया कि कलर एवं शक्कर का सीरा आम के जूस में मिलाकर बड़ी तादात में शेक तैयार कर विक्रय किया जा रहा था। जांच टीम ने इस खराब मैंगो शेक को नष्ट कराया है।
इस दौरान विक्रेता अंकित सोनकर ने जांच टीम को बताया कि रीवा में मैंगो शेक बेचने के लिए वो लोग बनारस से हर साल आते हैं और शहर में उनके द्वारा आठ दुकानें लगायी गई है। इस दौरान अमानक मैंगो शेक को नष्ट कराने के साथ ही मैंगो शेक व कैमिकल के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं एवं दुकान संचालकों को कैमिकल का उपयोग न करने संबंधी निर्देश दिया गया है। बताया गया कि 15 से 20 रुपये में बिक रहा मैंगो शेक स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। क्योंकि इसमें आम का जूस नाम मात्र का होता, इसे रंगीन पानी और कैमिकल से यह तैयार किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसका सेवन करने से बचना चाहिए।