Site icon SHABD SANCHI

एमपी में जन्मी है कर्नल सोफिया कुरैशी, ली थी प्रारंभिक शिक्षा, आज गर्व से भरा है पूरा परिवार

कर्नल सोफिया कुरैशी। ऑपरेशन सिंदूर की लीडर कर्नल सोफिया कुरैशी का मध्यप्रदेश से गहरा रिश्ता है। उनका परिवार जबलपुर के अधारताल में रहता है। उनकी भाभी उजमा कुरैशी और परिवार के लोगो का कहना है कि टीवी पर कर्नल सोफिया आपरेशन सिंदुर की जानकारी दे रही थी, इसे देखकर सर गर्व से उॅचा हो गया। उन्होने कहां कि ननद सोफिया ने यह संदेश दिया है कि भारत की बेटिया किसी भी मोर्च पर पीछे नही है। सोफिया का परिवार जबलपुर में रह रहा है।

छतरपुर जिले में हुआ था जन्म

कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म 12 दिसंबर 1975 को छतरपुर जिले के नौगांव कस्बे के रंगरेज मोहल्ले में हुआ था। गांव में उन्होने 5वी कक्षा तक की पढ़ाई किया था। सोफिया की पढ़ाई बड़ौदा और रांची में हुई थी। इसके बाद उनका चयन भारतीय सेना में हुआ। सोफिया सेना में लेफ्टिनेंट से शुरू कर कैप्टन, फिर मेजर और लेफ्टिनेंट कर्नल के पदों पर काम कर चुकी हैं। वर्तमान में वह कर्नल के पद पर तैनात हैं। उनके पति ताजुद्दीन कुरैशी भी सेना में मेजर हैं। कर्नल सोफिया का परिवार शुरू से ही सेना से जुड़ा रहा है। उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी बीएसएफ में सूबेदार के पद से रिटायर्ड हुए हैं। उनके चाचा इस्माइल कुरैशी और बली मोहम्मद भी बीएसएफ में सेवाएं दे चुके हैं।

Exit mobile version