सिंगरौली में ट्रकों के बीच टक्कर, 5 घंटे बाद खुला ट्रैफिक

Collision between trucks in Singrauli

Collision between trucks in Singrauli: सिंगरौली में बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक हादसे ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह बाधित कर दिया। जानकारी के मुताबिक बैढ़न जिला मुख्यालय को सरई और सीधी से जोड़ने वाले मार्ग पर सीता पेट्रोल पंप के पास कोल ट्रांसपोर्ट के दो वाहन आपस में टकरा गए।

इस हादसे के बाद मार्ग पर दो किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। जाम में कई एंबुलेंस और यात्री बसें भी फंसी थीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक घंटे से अधिक समय तक लोग जाम में फंसे रहे। वहीं सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि हादसे में किसी वाहन चालक को गंभीर चोट नहीं आई है। जिला मुख्यालय और सरई के बीच आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा। करीब 5 घंटे बाद ट्रैफिक खुला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *