Site icon SHABD SANCHI

रीवा में मतदाता सूची पुनरीक्षण में कलेक्टर का सघन निरीक्षण

Collector's intensive inspection during voter list revision in Rewa

Collector's intensive inspection during voter list revision in Rewa

Collector’s intensive inspection during voter list revision in Rewa: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रीवा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत चोरगड़ी में आकस्मिक निरीक्षण किया और मतदाता सत्यापन की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्टर ने बूथ लेवल ऑफिसर से गणना पत्रकों के वितरण, प्राप्ति और पोर्टल पर अपलोड की अद्यतन स्थिति जांची।

उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि मतदाताओं से भरे गणना पत्रक समय पर प्राप्त कर तुरंत पोर्टल पर अपलोड किए जाएं, ताकि पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा हो सके। कलेक्टर ने कहा, “40 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के सत्यापन में कोई कठिनाई नहीं है। यदि मतदाता उपलब्ध न हों, तो परिवार के किसी सदस्य से हस्ताक्षर लेकर पत्रक जमा कराएं।” बीएलओ को जरूरत पड़ने पर रोजगार सहायक या अन्य कर्मचारियों की मदद लेने की छूट दी गई। जो मतदाता गांव या शहर से बाहर हैं, उनके परिजनों से जानकारी लेकर उन्हें ऑनलाइन सत्यापन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, मृत और स्थायी रूप से पलायन कर चुके मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएं।

Exit mobile version