Site icon SHABD SANCHI

सतना: मानसून काल में पुल-पुलिया रपटा पर सुरक्षा प्रबंध करने कलेक्टर के निर्देश

Satna Collector News

Satna Collector News

Satna MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने की मानसून काल में जलमग्नीय होने वाले पुलों, पुलियों, रपटों, सड़कों पर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि मानसून काल में जलमग्नीय ओवरफ्लो होने वालें पुलों, पुलियों, रपटों, सड़कों पर संबंधित निर्माण एजेंसी को संकेतक लगवाने, दोनों ओर बैरियर लगवाने, खतरे के निशान की मार्किंग करवाने संबंधी कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर पटवारी, कोटवार, सचिव, चौकीदार, लेबर सहित अन्य संबंधित विभागीय अमले की डयूटी लगाई जाये जो कि आपात स्थिति में वहां उपस्थित रहकर बैरिकेडिंग करने एवं पुलिस को सूचना देने संबंधी समस्त आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करेंगे।

Exit mobile version