Site icon SHABD SANCHI

Maihar News: टीसी ना देना स्कूल संचालक को पड़ा महंगा, कलेक्टर तक पहुंची शिकायत, जानिए पूरा मामला

Collector Maihar

Collector Maihar

Collector took action for not giving TC: मैहर जिले की एक स्कूल द्वारा छात्र को टीसी नहीं देना महंगा पड़ गया है। मामले की शिकायत कलेक्टर तक पहुंच गई है। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रानी बाटड ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण के साथ 3 दिवस के अंदर तलब किया गया है।

जानकरी के मुताबिक सेंट्रल एकेडमी विद्यालय हरनामपुर के संचालक को कलेक्टर ने छात्र की टीसी जारी न करने के मामले में नोटिस थमाया है। कलेक्टर ने जारी नोटिस में कहा कि आपके विद्यालय में अध्ययनरत छात्र अंशुमान शुक्ला के पिता अनंत कुमार शुक्ला ने छात्र के अन्य स्कूल में प्रवेश के लिए विद्यालय प्रबंधन से टीसी दिए जाने के लिए आवेदन किया था। जिस पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा आवेदनकर्ता को टीसी प्रदान नहीं की गई। साथ ही आवेदनकर्ता ने विद्यार्थी की शेष फीस का भुगतान चेक के माध्यम से करना चाहा तो विद्यालय प्रबंधन ने स्वीकार नहीं किया। दोनों ही मामले में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण के साथ तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है।

इसे भी पढ़ें: रीवा की महिला ने मंत्री के पूर्व ओएसडी को रेप में फंसाने की दी धमकी, 2 करोड़ रुपये की डिमांड, भोपाल से गिरफ्ता

अलग कमरे में कर देते हैं बंद
बतादें कि स्कूल प्रबंधन के रवैये से परेशान होकर जिसके अंनत कुमार शुक्ला ने कलेक्टर कार्यालय मैहर को आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि बेटे की बकाया फीस की राशि चेक के माध्यम से जमा की जा रही है, लेकिन विद्यालय द्वारा ना तो फीस ली जा रही है और न ही टीसी दी जा रही है। छात्र की फीस जमा न होने पर उसे अलग कमरे में बंद कर दिया जाता है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version