Site icon SHABD SANCHI

एक वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की नियमित सुनवाई करने के निर्देश

Collector Pratibha Pal reviewed revenue works

Collector Pratibha Pal reviewed revenue works

Collector Pratibha Pal reviewed revenue works: रीवा. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी एक वर्ष से अधिक सभी प्रकरणों की नियमित सुनवाई करके उनका इस माह निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही सीएम हेल्पलाइन में भी 50 दिन से अधिक शिकायतों का तीन दिन में निराकरण करें अन्यथा कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

       कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों को तहसीलदार स्वयं पढ़कर उनमें तथ्यपरक प्रतिवेदन दर्ज करें। सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण तथा प्राकृतिक आपदा में राहत राशि के प्रकरण तय समय सीमा में निराकृत करें। समय सीमा के प्रकरण निराकृत न होने पर संबंधित अधिकारियों पर अर्थदण्ड लगाएं। उन्होंने 30 अप्रेल तक सभी राशन कार्डधारियों की ई केवाईसी अनिवार्य रूप से कराने को कहा है। इसमें लापरवाही बरतने वाले सेल्समैनों तथा सहायक आपूर्ति अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई होगी। बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि में ई केवाईसी अपडेशन तथा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य भी प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवड़े, सीइओ मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version