कलेक्टर ने किया कस्टम हायरिंग सेंटर का निरीक्षण, किसानों को मिल रहा 2-3 लाख का सालाना मुनाफा

Collector inspected the Custom Hiring Center.

Collector inspected the Custom Hiring Center: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने ग्राम बेलहा में किसान विजय पटेल द्वारा संचालित निजी कस्टम हायरिंग सेंटर का निरीक्षण कर केंद्र की कार्यप्रणाली और लाभों की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र अपनाने, पराली प्रबंधन में सुपर सीडर और वायोडी कम्पोजर के उपयोग तथा अधिक से अधिक कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार से धान का रकबा बढ़ रहा है, जिससे कृषि उपकरणों की मांग में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कृषि अभियांत्रिकी विभाग को नए-नए उपयोगी उपकरणों की जानकारी किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। शासन द्वारा मशीनों पर दी जा रही छूट का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

किसान विजय पटेल ने बताया कि वर्ष 2024 में 21.71 लाख रुपये की लागत से स्थापित इस केंद्र में विभाग से 6.93 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ। ट्रैक्टर, रोटावेटर, सीड ड्रिल, रिवर्सिबल प्लाउ आदि 7 मशीनों के माध्यम से स्वयं की खेती के साथ-साथ अन्य किसानों को किराए पर सेवाएं देकर वे प्रतिवर्ष 2 से 3 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं।निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुधाकर सिंह, तहसीलदार विनयमूर्ति मिश्रा, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, सहायक कृषि यंत्री मुनीस पांडेय सहित अन्य अधिकारी और कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *