Site icon SHABD SANCHI

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

Rewa Collector Pratibha Pal News

Rewa Collector Pratibha Pal News

Rewa News | मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4 मई को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम में नवीन सर्किट हाउस तथा नवीन न्यायालय भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ यादव जवा तहसील के ग्राम नष्टिगवां (दिव्यगवां) में भगवान बिरसामुण्डा शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण भी करेंगे।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। ग्राम नष्टिगवां में कालेज भवन के लोकार्पण तथा आमसभा की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: Bhopal में अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई: 1.5 करोड़ की शासकीय भूमि मुक्त कराई गई

उनके सहयोग के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर को तैनात किया गया है। नवीन न्यायालय भवन के लोकार्पण के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को समस्त व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाया गया है।

नवीन न्यायालय भवन के लोकार्पण समारोह में समस्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी एसडीएम हुजूर वैशाली जैन को दी गई है। डॉ अनुराग तिवारी एसडीएम गुढ़ को सर्किट हाउस के लोकार्पण, रीवा एयरपोर्ट, एवं हेलीपैड के लिए तैनात किया गया है।

इसके साथ-साथ हेलीपैड दिव्यगवां में एसडीएम त्योंथर संजय जैन, सभा स्थल नष्टिगवां में सेक्टर व्यवस्था के प्रभारी के रूप में एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी तथा एसडीएम जवा पीयूष भट्ट को तैनात किया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए राजस्व विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी तैनात किए गए हैं।

Exit mobile version