Site icon SHABD SANCHI

रीवा में लापरवाही के बाद जागा प्रशासन, कलेक्टर ने अतिरिक्त ट्रक लगाकर धान परिवहन के दिए निर्देश

Collector gave instructions to transport paddy

Collector gave instructions to transport paddy

Collector gave instructions to transport paddy by installing additional trucks in Rewa: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले में धान उपार्जन की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने धान के परिवहन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त ट्रकों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अन्य परिवहन कर्ताओं से अनुबंध कर 250 अतिरिक्त ट्रकों की व्यवस्था की जाए, ताकि अगले दो से तीन दिनों में 500 से 600 ट्रकों के माध्यम से उपार्जित धान का परिवहन किया जा सके, जिससे की बैक लॉक समाप्त हो सके।

कलेक्टर ने बैठक के दौरान उपार्जित धान का किसानों को किए गए भुगतान की स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां अधिक खरीदी हो रही है वहां अतिरिक्त वारदानों की व्यवस्था की जाए और परिवहन की गति तेज की जाए। वर्षा के कारण भीगी धान की स्थिति पर भी कलेक्टर ने सवाल किए और अधिकारियों को मौके पर जाकर परीक्षण कर परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए। इस बैठक में उपार्जन कार्य से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थिति रहे।

Exit mobile version