Site icon SHABD SANCHI

रीवा में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, कोहरे ने घटाई विजिबिलिटी, कंपकंपाते हुए स्कूल पहुंच रहे बच्चे

Cold winds increased the chill in Rewa

Cold winds increased the chill in Rewa

Cold winds increased the chill in Rewa: सर्द हवाओं से ठिठुर रहे मध्य प्रदेश में आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। कड़ाके की ठंड में लोग कंपकंपा रहे हैं। नए साल के तीसरे दिन भी सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। रीवा में सुबह 8 बजे तापमान 16 डिग्री तक बना रहा। कोहरे के आगोश में डूबा सूरज भी मद्धम नजर आया। इन दिनों ठंड की वजह से जिले की ज्यादरत स्कूलों में छुट्टियां कर दी गईं हैं। लेकिन कुछ स्कूलों में कक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में भीषण ठंड में बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं। अभिभावकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि दोपहर में धूप खिली रही, जिससे लोगों को थोड़ा राहत महसूस हुई। मौसम विभाग ने रीवा समेत मध्य प्रदेश के 14 जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार की रात 11 बजे से ही प्रदेश में कोहरे का असर दिखने लगा था, जिससे विजुअलिटी घटकर महज 100 मीटर रह गई थी। ऐसे में लोगों को यातायात में काफी परेशानी हुई। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आये।

Exit mobile version