Cold food offered to sick Lord Jagannath Swami: रीवा रियासत में दशकों से चली आ रही परंपरा के अनुसार भगवान जगन्नाथ स्वामी लू लगने से बीमार हो गए हैं।
लक्ष्मण बाग संस्थान स्थित मंदिर में उन्हें विशेष वैद्यों की निगरानी में रखा गया है। बीमारी के प्रतीक स्वरूप भगवान के भोग में भी बदलाव किया गया है। इस अवसर पर शुक्रवार को उन्हें विशेष ठंडाई का भोग अर्पित किया गया। परंपरा अनुसार इस अवधि में भगवान को शीतल आहार अर्पित किया जाता है। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान की सेवा में भाग लिया एवं शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।