Site icon SHABD SANCHI

Coca Cola India ने Alcohol में ली एंट्री

दुनिया भर में साफ्ट ड्रींक में कब्जा करने के बाद अब Coca Cola India ने Alcohol में एंट्री लेली है। Coca Cola India ने अपनी शराब कि ब्रैंड को देश में बेचना शुरु कर दिया है। फिलहाल इसको बेचने कि शुरुआत गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से कि गई है। लेमन डू मिक्स एलकोहल है।

COCA-COLA और PEPSI ने लॉच किया एलकोहल

कोक के साथ- साथ पेप्सी भी एलकोहल में एंट्री कर चुकी है। कोक ने भारत से पहले लेमन डू को जापान में उतारा था। वहीं पेप्सी ने अपने प्रोडक्ट माउंटेन ड्यू का एलकोहल वर्जन अमेरिका में लॉच किया है। इसे हार्ड माउंटेन ड्यू के नाम दिया गया है। कोका कोला ने गुजरात में एक प्लांट लगाने का भी एलान किया था।

COCA- COLA PLANT BUDGET

कोका-कोला को यदि सफलता मिलती है, तो इसे भारत में लॉच किया जाएगा। हाल ही में कोका- कोला ने गुजरात में 3300 करोड़ के प्लांट बनाने का एलान भी किया है। लेमन ड्यू एक तरह का एलकोहल मिक्स है। इसमें वोडका और ब्रांडी जैसी ड्रींक का इस्तेमाल किया गया है। इससे बनाने के लिए साफ्ट ड्र्रींक का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।

शराब बेचने कि पुष्टी

कोका- कोला इंडिया ने देश में शराब बेचने कि पुष्टी कि है। लेमनडू के प्रवक्ता ने बताया है कि एलकोहल कि पायलट टेस्टींग कि जा रही है। कोका कोला के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा है कि लेमन डू कि टेस्टीं कि गई। उन्होने कहा कि ये दुनिया के कई बाजारों में पहले से लॉच है। जैसे कि जापान में इसे पहले ही लॉच कर दिया गया था। अब इसे इंडिया में लाने का फैसला भी किया गया है।

Exit mobile version