Site icon SHABD SANCHI

भारतीय कोस्ट गार्ड के महानिदेशक Rakesh Pal का हार्ट अटैक से निधन।

Coast Guard DG Rakesh Pal dies in Chennai : भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल का निधन हो गया। रविवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। राकेश पाल ने पिछले साल 19 जुलाई को भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक का पदभार संभाला था। उन्हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ आईसीजी कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन इसी बीच बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें दिन में राजीव गांधी सामान्य अस्पताल (आरजीजीएच) में भर्ती कराया गया।

राजनाथ सिंह ने Rakesh Pal को श्रद्धांजलि दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजनाथ सिंह राकेश पाल को श्रद्धांजलि देने अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने एजेंसी को बताया कि उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाने की व्यवस्था की जा रही है। 34 साल से अधिक के अपने विशिष्ट करियर में राकेश पाल ने समुद्र और तट पर कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। उन्होंने तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) के कमांडर और नई दिल्ली में तटरक्षक मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्य किया है।

फरवरी 2022 में अतिरिक्त महानिदेशक बनाए गए

पीटीआई के अनुसार राकेश पाल ने गुजरात में दो तटरक्षक ठिकानों – ओखा और वडिनार की भी कमान संभाली। फरवरी 2022 में उन्हें अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया और तटरक्षक मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया। उनके कार्यकाल के दौरान तटरक्षक बल ने कई बड़े ऑपरेशन और अभ्यास किए, जिनमें करोड़ों रुपये के ड्रग्स और नशीले पदार्थ और सोना जब्त करना शामिल है।

Read Also http://Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में सुप्रीम ने लिया संज्ञान, CJI चंद्रचूड़ की बेंच करेगी सुनवाई

Exit mobile version