Site icon SHABD SANCHI

Mauganj News: गड़रा कांड में कोल समाज ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, एसपी ने निष्पक्ष जांच कराने का दिया आश्वासन

coal society surrounded the collectorate In Gadra incident Mauganj

coal society surrounded the collectorate In Gadra incident Mauganj

coal society surrounded the collectorate In Gadra incident Mauganj: मऊगंज। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में हुई हिंसक घटना में अब दूसरे पक्ष से कोल समाज के लोगों ने भी प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने कहा कि गड़रा कांड में निर्दोष लोगों को पुलिस आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर रही है। छोटे बच्चों और महिलाओं को जेल भेजा जा रहा है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ज्ञापन सौंपा और कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए ताकि विस्तार से पूरी जांच हो जिससे बेकसूर लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाए। इसके साथ ही गांव में पुलिस की मौजूदगी की वजह से दहशत का माहौल होने की भी बात कही गई। लोगों ने मांग उठाई है कि कलेक्टर द्वारा धारा 163 लागू की गई है, उसे वापस लिया जाए ताकि गांव के लोगों की दिनचर्या पहले की तरह फिर से बहाल हो सके।

इस प्रदर्शन में मऊगंज के साथ ही रीवा, सतना, सीधी, कटनी, उमरिया, शहडोल तथा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एवं मिर्जापुर से भी कोल समाज के लोग जुटे थे। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से बसंतलाल कोल, शिवशंकर गोटिया, रमेश रावत, राकेश रावत सतना, रविंद्र कोल, सरोज रावत, विवेक कोल, विजय कोल उमरिया, चंद्रभान कोल सतना, रामकृष्ण कोल, रवि कोल, संतोष कोल, पप्पू कनौजिया, रामदयाल साकेत, कल्पना रावत, रामसुन्दर कोल, रमेश कोल, हंसराज कोल, शिवांशु कोल, रज्जन कोल, रामखेलेवन साकेत, मनोज रावत सहित अन्य मौजूद रहे। 

Exit mobile version