MP: बेसमेंट में चल रहे कोचिंग और लाइब्रेरी संस्थान सील

mp librery action

Coaching Seal Action by MP Govt: सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार 29 जुलाई को दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए सभी जिलाधीशों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे. सीएम ने कहा था कि यह गंभीर घटना है एमपी में ऐसी स्थितियों से निपटने के निर्देश कलेक्टरों और एसपी को दिए गए हैं. कलेक्टर जिलों में किए गए इंतजामों की प्राथमिक रिपोर्ट जल्दी ही देने वाले हैं.

दिल्ली की IAS एकेडमी के बेसमेंट में पानी भरने के कारण तीन छात्रों की मौत के बाद मध्यप्रदेश में भी कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन की सख्ती शुरू हो गई है. भोपाल में बेसमेंट में चल रहीं 7 कोचिंग और दफ्तरों को सील कर दिया गया है. वहीं इंदौर में 17 संस्थानों पर कार्रवाई की गई है. इनमें 13 लाइब्रेरी बेसमेंट में और 4 कोचिंग प्लाईवुड की छत के नीचे संचालित हो रही थीं। ग्वालियर में भी तीन संस्थानों को सील कर दिया गया है.

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार 29 जुलाई को दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए सभी जिलाधीशों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे. सीएम ने कहा था कि यह गंभीर घटना है एमपी में ऐसी स्थितियों से निपटने के निर्देश कलेक्टरों और एसपी को दिए गए हैं. कलेक्टर जिलों में किए गए इंतजामों की प्राथमिक रिपोर्ट जल्दी ही देने वाले हैं. वहीं मध्यप्रदेश शासन ने सभी 16 नगर निगम कमिश्नरों से भी बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों, धर्मशालाओं की रिपोर्ट मांगी है.

जानें कौन-कौन से संस्थान सील किए गए

These coaching centres and libraries of MP were sealed: भोपाल में बेसमेंट में चल रहे 7 कोचिंग क्लासेस सील कर दी गई हैं जिनमें से कौटिल्य अकादमी, अनएकेडमी सेंटर, द लैंप क्लासेस, स्टेप अप अकादमी, नीट मेंटर, रेजोनेंस क्लासेस फिजिक्स वाला कोचिंग व अन्य क्लासेस शामिल हैं। वहीं इंदौर में कुल 17 संस्थानों पर कार्रवाई की गई है. इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में ज्ञान पंख लाइब्रेरी, विवेकानंद इंस्टीट्यूट कोचिंग, मां शारदा लाइब्रेरी, स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी हाउस, ड्रीम अचीवर्स लाइब्रेरी, ज्ञानोदय लाइब्रेरी और अभ्यास लाइब्रेरी समेत 13 लाइब्रेरी को सील किया गया। इनका संचालन बेसमेंट में हो रहा था। इनमें आने-जाने का मात्र एक ही रास्ता था। स्कॉलर्स करियर अकादमी का क्लासरूम भी बेसमेंट में मिला। ग्वालियर में तीन कोचिंगों को सील किया गया है जिनमें कॉमर्स वर्ल्ड क्लासेस, बीएस राजपूत कोचिंग और एमजीडी भौतिकी कोचिंग शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *