रीवा में गुप्ता पेट्रोल पंप में CNG गैस का रिसाव, मची अफरा तफरी

CNG gas leakage at Gupta Petrol Pump in Rewa

CNG gas leakage at Gupta Petrol Pump in Rewa: रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत झीरिया के समीप संचालित गुप्ता पेट्रोल पंप के आसपास उस वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया जब वहां से गुजर रहे लोगों को गैस की दुर्गंध आने लगी। इसी दौरान पता चला कि गुप्ता पेट्रोल पंप में लगे हुए सीएनजी गैस प्लांट में लीकेज हो गया है, जिसकी वजह से यह दुर्गंध फैली हुई है।

यह घटना दोपहर करीब 12 की है। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात पर पूरी तरह से रोक लगा दिया और व्यवस्था को बनाए रखा। इसी दौरान मौके पर पहुंची कंपनी की टेक्निकल टीम ने सीएनजी गैस के लीकेज को बंद कर सुधार कार्य शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *