कानपुर। उत्तर-प्रदेश के कानपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर का संतलुन बिगड़ गया और वह हवा में लहराने लगा। जानकारी के तहत सीएम योगी उस समय हेलिकॉप्टर में बैठे थें और उनका हेलिकॉप्टर कानपुर से लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी। खबरों के तहत सतह से तकरीबन 20 फिट उॅचाई पर जब हेलिकॉप्टर पहुचा तो पायलट ने उसे राउंडअप किया, लेकिन हेलिकॉप्टर ज्यादा वेग से घूमने लगा। स्थित को देखते हुए पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और हेलिकॉप्टर को सुरक्षित टेकऑफ कराया, हांलाकि जमीन पर उतरने के बाद ही दुबारा पायलट ने हेलिकॉप्टर को हवा में ले लिया।
पीएम मोदी दौरे की तैयारी का ले रहे थें जायजा
जानकारी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं। इसके लिए कानपुर प्रशासन ने चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ग्राउंड में हेलीपैड बनाया है। पीएम दौरे के चलते सीएम योगी कानपुर में पहुच कर न सिर्फ तैयारियों की जानकारी लिए बल्कि वे मेट्रो प्रोजेक्ट और पावर प्लांट का जायजा भी लिए और इसके बाद वे कानपुर में लखनऊ जा रहे थें।