Site icon SHABD SANCHI

सीएम योगी का ऐलानः अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी

यूपी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहां कि अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी है। दरअसल योगी आदित्यनाथ मथुरा में बरसाना के रंगोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुचे हुए थे। उन्होने कहा कि अयोध्या सुंदर नगरी बन गई है। प्रयागराज सूर्य किरण की तरह चमक रहा है. अब बारी मथुरा की है। उन्होने कहां कि बृज भूमि के विकास के लिए सरकार विजन पर काम कर रही है। सरकार जल्द ही इस विजन को सामने रखेगी। उन्होने कहां कि जिस तरह से प्रयागराज तीर्थो का राजा बन गया है। काशी और अयोध्या का कायाकल्प हुआ है। उसी तरह मथुरा-वृदावन की बारी है।

लड्रडू होली का लिया आंनद

मथुरा में आयोजित रंगोत्सव के साथ ही होली उत्सव की शुरूआत हो गई हैं। इसकी शुरूआत स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। उन्होने पुष्प वर्षा करके लड्रडू होली का आंदन उठाया। इस दौरान उन्होने यमुना का जिक्र करते हुए कहां कि दिल्ली में अब रामभक्तों की सरकार हो गई है। यमुना मैया अब और निर्मल होगी।

40 दिन का होता है रंगोत्सव

ज्ञात हो कि होली पर्व बृज भूमि में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती है। 40 दिन का यहां रंगोत्सव कार्यक्रम होता है। इसकी शुरूआत पूरे धूमधाम के साथ हुई है। बृज में फूलों की होली, लठमार होली के साथ ही रंगो की होली की छठा देखते ही बनती है। बृज के लोगों को होली का ब्रेसब्री से इंतजार रहता है और उनका इंतजार अब रंगोत्सव के साथ समाप्त हो गया है।

Exit mobile version