CM YOGI यूपी के माधोगंज के रुइया गढ़ी पहुंचे, उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा नरपत सिंह के विजय दिवस समारोह में हिस्सा लिया
CM Yogi told government use Waqf: यूपी के सीएम योगी (CM YOGI) आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा- वक्फ की जमीनें वापस ली जाएंगी। इन पर अस्पताल, गरीबों के लिए घर, स्कूल, यूनिवर्सिटी बनाए जाएंगे। निवेश के लिए लैंड बैंक तैयार किया जाएगा। वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में हुई हिंसा पर सीएम ने हरदोई में कहा- जिन पर लात पड़ी है, वे बातों से नहीं सुनते। दंगाई सिर्फ लाठी से सुनेंगे। जिसे बांग्लादेश पसंद है, वह बांग्लादेश चला जाए।
यह भी पढ़ें- National Herald Case: ED ने Sonia और Rahul Gandhi के खिलाफ दायर की Chart sheet
बंगाल के बवाल पर मुख्यमंत्री का सवाल
उन्होंने कहा- बंगाल जल रहा है, लेकिन वहां की मुख्यमंत्री (CM YOGI) के साथ-साथ सपा और कांग्रेस भी चुप हैं। ममता बनर्जी दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं और धर्मनिरपेक्षता के नाम पर उन्हें खुली छूट दे रखी है। इस तरह की अराजकता पर अंकुश लगना चाहिए। मैं वहां की अदालत को धन्यवाद दूंगा, जिसने वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं।
हरदोई में जमकर गरजे CM YOGI
योगी (CM YOGI) मंगलवार को यूपी के माधोगंज के रुइया गढ़ी पहुंचे। जहां उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा नरपत सिंह के विजय दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 650 करोड़ रुपये की 729 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि वक्फ की जमीनें वापस ली जाएंगी। इन जमीनों पर अस्पताल बनाए जाएंगे, गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे, ऊंची इमारतें बनाई जाएंगी। यहां स्कूल, यूनिवर्सिटी बनाई जाएंगी और निवेश के लिए लैंड बैंक तैयार किया जाएगा। लेकिन जमीन पर कब्जा करके गुंडागर्दी करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। इससे लोग परेशान हैं, क्योंकि जमीन के नाम पर जो लूट चल रही थी, वो अब बंद होने जा रही है।
CM YOGI की कांग्रेस को नसीहत
कांग्रेस पार्टी को नसीहत देते हुए सीएम (CM YOGI) ने उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन लोगों को परेशानी इसलिए हो रही है क्योंकि अब इनके गुर्गों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। जो गुर्गे पहले जनता को लूटते थे, जिन्होंने भस्मासुर को पाला था, अब उन्हें डर है कि कहीं वो उन्हें काट न ले। जो अकूत संपत्ति इकट्ठी की थी, वो लूट न जाए। इसीलिए वक्फ के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उनकी आंखों में धूल झोंक रहे हैं, लेकिन गुमराह होने की जरूरत नहीं है। हमें संविधान और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर आस्था रखनी होगी और विकास की प्रक्रिया में शामिल होना होगा।