Pahalgam Terror Attack: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में शारदा नदी के चैनल कार्य का निरीक्षण पहुंचे जहां उन्होंने पहलगाम हमले पर कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा.
Pahalgam Terror Attack: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में शारदा नदी के चैनल कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पहलगाम हमले पर कहा कि हमें जो छेड़ेगा उसे हम छोड़ेगे नहीं. उन्होंने कहा कि भारत को जो छेड़ता है भारत उसे छोड़ता नहीं. जो जिस भाषा में समझेगा उसे उस भाषा में समझाएंगे.
सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए जगह नहीं
सीएम योगी ने कहा कि अलग-अलग राज्यों से गए लोगों पर हुए हमले पर हम संवेदना व्यक्त करते हैं. आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है. सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. भारत सरकार की सुरक्षा, सेवा विकास पर आधारित है. मगर, कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा तो इसके लिए जीरो टॉलरेंस नीति के साथ जो जिस भाषा में समझेगा भारत उस भाषा में जबाव देने के लिए तैयार है.
भारत किसी को छेड़ता नहीं है
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है, मगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ता भी नहीं है. आज इसी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पीएम मोदी के दिखाए मार्ग दर्शन में हमने यूपी को माफियाओं और अराजकता से मुक्त किया है. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त है, आज यहां के युवाओं को पहचान बताने की जरूरत नहीं है. ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है.
22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था हमला
गौरतलब है, पहलगाम में ‘मिनी स्विटजरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. बताया गया है कि आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर गोलियां चलाईं. हमले में किसी ने अपना पति खोया तो किसी ने बेटा।