प्रयाराज। उत्तर-प्रदेश प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में हुए हादसे के बाद शानिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुचें। सीएम योगी हादसा वाले स्थल का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों से चर्चा भी किए। योगी हादसा स्थल पर तकरीबन 10 मिनट तक रूके रहे। इस दौरान उन्होने 3 दिन पूर्व हुई भगदड़ की वजह को जानने का प्रयास किए। मेला आर्फिसर ने उन्हे पूरी जानकारी दिए, तो वही सीएम ने एक बैठक भी अधिकारियों के साथ किए है। जिसमें हादसा को लेकर चर्चा किए, तो आगामी बसंत पंचमी पर्व की तैयारियों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
आसमान से जमी तक देखी तैयारी
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की तैयारियों का सीएम योगी ने हवाई दौरा भी किए। वे मेला परिक्षेत्र में भ्रमण किए तो वही बार्डर एरिया में हवाई यात्रा करके व्यवस्थाओं को देखा। ज्ञात हो कि हादसा के बाद सीएम योगी का प्रयागराज में पहला दौरा था।
32 करोड़ श्रृद्धालुओं ने लगाई डुबकी
सीएम योगी ने स्थानिय मीडिया को बताया कि महाकुंभ के 19 दिन हो गए है और अब तक में तकरीबन 32 करोड़ श्रृद्धालु गंगा की इस निर्मल धारा में आस्था की डुबकी लगा चुके है। भारी तादात में श्रृद्धालुओं के आने का सिलसिला अभी जारी है। सीएम योगी ने सनातन धर्म की प्रशंसा करते हुए कहां कि इस धर्म से ही मानवता बनी रहेगी। उन्होने कहां कि जो लोग प्रयागराज पहुच रहे है वे यहां की परम्परा और व्यवस्था की प्रशंसा कर रहे है।
3 को बसंत बंचमी
महाकुंभ में अब 3 फरवरी को बसंत पंचमी का महापर्व होने जा रहा है। इस पर्व में करोड़ों की संख्या में श्रृद्धालुओं के प्रयायराज त्रिवेणी संगम में स्नान करने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में यूपी सरकार के साथ प्रयागराज से लगे हुए जिलों में व्यापक तैयारियां की जा रही है। रीवा प्रशासन इस पर्व को लेकर अलर्ट है और चाकघाट बार्डर समेंत प्रयागराज हाईवें मार्ग में पुरी नजर बनाए हुए है।